Categories: Crime

कभी सरकार बनाने और गिराने की क्षमता रखने वाले चंद्रास्वामी की गुमनामी में मौत

समीर मिश्रा।
नई दिल्ली। यह एक कड़वा सच है कि मौत का एक दिन मुकर्रर है, और वह सबको आना है एक दिन। जिसका काम नाम है उसकी भी और जिसका बड़ा नाम है उसको भी। कमज़ोरों को जैसे मौत अपने आगोश में लेती है वैसे ही पावरफूल को भी। राजस्थान के रहने वाले देश के सबसे विवादित तांत्रिक व धर्मगुरु चन्द्रास्वामी का आज मंगलवार को देहांत हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी मौत की सूचना मिलने पर उनके भक्त व समर्थकों का जमावड़ा अस्पताल और घर पर होने लगा है। चिकित्सकों ने उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन के फेलियर होना बताया है।

तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के थे गुरु
चन्द्रा स्वामी का देश के सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं से अच्छे संबंध थे। उनका राजनीति में बड़ा दखल भी रहता था। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के तो वे गुरु बताए जाते थे। उनके कार्यकाल के दौरान चन्द्रास्वामी को देश का सबसे मजबूत आदमी माना जाता था। उनके सभी व्यापारिक घरानों और बिजनेसमैन से अच्छे संबंध थे। राजनीति में उनकी इतनी दखल थी कि वे सरकार बनाने और गिराने को लेकर भी चर्चाओं में रहते थे। राजनेताओं की मजबूत लॉबी का सपोर्ट था उनके पास। भारत ही नहीं ब्रिटेन की पीएम रही मार्गे्रट थैचर, बु्रनेई के सुल्तान, हॉलीवुड व बॉलीवुड कलाकार भी उनके खासे मुरीद थे। उनका विवादों से भी खासा नाता रहा। ब्रिटेन में एक लाख डॉलर की धोखाधड़ी में उनका नाम सामने आया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकाण्ड में भी चन्द्रा स्वामी का नाम उछला था, लेकिन प्रत्यक्ष सबूत कभी नहीं आए। वे इन सभी आरोपों को नकारते रहे। उनकी राजस्थान के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट के साथ कभी नहीं बनी। पायलट चन्द्रास्वामी को पसंद नहीं करते थे। वही अपने समय मे वह मीडिया के लिए बड़ी टीआरपी का सबब रहते थे। बड़ी बड़ी राजनीतिक शख्सियतें उनके पैर छूती थी।
राव की सरकार के बाद गुमनामी में
देश के बहुचर्चित हवाला काण्ड में चन्द्रा स्वामी का भी नाम सामने आया था और सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। नरसिंहा राव के पीएम पद से हटने के बाद चन्द्रास्वामी के दिन गर्दिश में आने लगे और वे एकदम से गुमनामी के दौर में चले गए। कुछ सालों से वे किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी नहीं दिख रहे थे। अचानक 66 साल की उम्र में मौत से सभी अचम्भित हैं कि कभी देश की राजनीति में पूरा दखल रखने वाला शख्स एकदम से गुमनामी में चला गया और अब दुनिया से भी।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

13 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

13 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

13 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago