शबाब ख़ान
वाराणसी: शहर के व्यस्ततम नई सड़क इलाके में शुक्रवार को प्रतिष्ठित फुटवियर कंपनी नाईकी और थाना चेतगंज पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर लाखों का डुप्लीकेट जूता और कम्पनी के डुप्लीकेट लोगो लगे और डिजाइन के कपडे एवं चोरी का फुटवियर भी बरामद किये। कंपनी अधिकारियों की माने तो ये माल लाखों रूपये के है। फिलहाल पकडे गये माल के साथ दुकान मालिकों से कंपनी के अधिकारी और पुलिस थाना चेतगंज में पूछताछ कर रही है।
शहर के बीचों बीच स्थित बेनियबाग तिराहे पर स्थित फुटवियर की दुकान पर दोपहर बाद पुलिस और नाईकी कंपनी के विजलेंस विंग के अधिकारीयों ने संयुक्त छापेमारी की। जिसमे कंपनी का लोगो बना लाखों का डुप्लीकेट फुटवियर ज़ब्त किया। कंपनी के अधिकारियों और पुलिस को देखकर दुकानदार को पसीने छूट गये।
कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि पिछले कई दिनों से चौक थाना अंतर्गत नई सड़क इलाके की नावेल्टी फुटवियर और चेतगंज थाने की गॉय शॉप पर कंपनी के डुप्लीकेट उत्पाद बेचे जाने की सूचना हमारे कंपनी के आउटलेट्स के माध्यम से मिल रही थी। इस सूचना पर हमने बनारस आकर इन दुकानों पर गुप्त तरीके से तफ्तीश की तो सूचना सही पायी गयी।
जिसके बाद हमने थाना चेतगंज और थाना चौक की टीम के साथ इन दोनों दुकानों पर संयुक्त छापेमारी की है। जिसमे कंपनी का लाखों का डुप्लीकेट माल पकड़ा गया है। अभी इसकी एक्चुअल कीमत नहीं पता नहीं है पर पकड़ा गया माल लाखों का है, हम जांच कर रहे है। इस सम्बन्ध में चेतगंज थाना प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा शिकायत की गयी थी। उनका सहयोग करते हुए हमने छापेमारी की है। दोनों दुकानों से माल पकड़ा गया है। कंपनी के अधिकारी जांच कर रहे है जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये माल इन तक कैसे पहुंचता है और पकड़ा गये माल की कीमत क्या है।