Categories: Crime

प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, डकैती के विरोध में सपा का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

(जावेद अंसारी) 

भाजपा सरकार मे बढ़ रहे अपराध एवं जर्जर कानून व्यवस्था के विरोध मे आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के जौनपुर जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम पत्रक सौंपा

पत्रकार वार्ता के दौरान अतुल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के मातहतों को इतना भी नही पता कि हम समाजवादी संघर्ष की कोख से पैदा हुए संस्कारी नौजवान है किसी भी कार्य को अपनी हद और जद में रहकर करना जानते है,हम लोग यह शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने आए है कोई विरोध प्रदर्शन धरना देने नही, जब हम इस सरकार के विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे तो पूरा प्रदेश जानेगा. उन्होनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि आज का ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण था पर जल्द से जल्द प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं हुई तो हम छात्रसभा के समाजवादी नौजवान पूरे प्रदेश भर में आंदोलन कर इस विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे, हम समाजवादियों ने पांच साल विकास किया था कही से भी जनता का अनादर नही होने दिया और आज जब हमारी सरकार नही है फिर भी जनता का अहित नही होने देंगे|
वही दुसरी ओर गाजीपूर में मोदी सरकार के तीन साल व योगी सरकार के दो माह पूर्ण होने पर सपाईयों ने पूरे प्रदेश मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर के राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार सरकार के ख़िलाफ़ दिया. सपाईयों का कहना है कि जब से योगी सरकार बनी है तब से किसान मज़दूर व्यापारी कर्मचारी अधिकारी परेशान हो गये हैं सरकार लोगों से द्वेष भावना से पेश आ रही है अखिलेश सरकार की योजना योगी भूना रहे हैं अभी तक इन्होंने कोई योजना पटरी पर नही उतारा और कहते है सबका साथ सबका विकास किसानों की मिट्टी खेत से नही निकल पा रही है किसान अपना घर नही बनवा पा रहा है लूट डकैती रेप हत्या रोज़ हो रही है अपराधी बेलगाम हो गये हैं अगर इसी तरह योगी सरकार कार्य करेगी तो हम सपाई चुप नही बैठेंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहृान पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा,जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने ज्ञापन सौंपने के बाद कचहरी स्थित तिराहे पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चहुंओर अराजकता की स्थिति है, अपराधी बेलगाम हो गये हैं, वह बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस अपराधियों का कुछ भी नहीं बिगाड़ पा रही है
वही कन्नौज से प्राप्त समाचार के अनुसार यहाँ सपाईयो ने गांधी प्रतिमा पर धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुवे प्रदीप शर्मा ने कहा बड़े बडे दावे करने वाली वर्तमान सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर देश में वाह वाही तो लेती है पर शहीद के साथ भेदभाव कर रही दो बार ज़िलाधिकारी कन्नौज को ज्ञापन देने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया अगर आगे भी नहीं दिया गया तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री आवास भी घेरने का काम करेंगे|
संतकबीरनगर ज़िले से प्राप्त समाचार के अनुसार यहाँ के कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपते हुए माँग किया कि प्रदेश में लगातार बिगड़ रही क़ानून व्यवस्था पर तत्कार लगाम लगाएं अन्यथा आने वाले दिनों में पूरे ज़िले में चक्का जाम कर दिया जाएगा वहीं डीएम से ये भी मांग किया कि ज़िले में अवैध खनन के नाम पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली मालिकों का प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमे धनघटा एसडीएम की मिली भगत से सारा काम हो रहा है.
वही पाँचवी ओर ललई ने कहा कि मार्च 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही 2 बीते माह में ही यूपी की कानून व्यवस्था बेकाबू हो गयी है , लूट हत्या बलात्कार सामूहिक बलात्कार जातीय संघर्ष एवम दंगा की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे यूपी की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है , भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था संभालने में असफल साबित हुई है एवम मा, राज्यपाल महोदय को इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए.
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago