Categories: Crime

प्रेस क्लब की मांग फिर हुई तेज़, पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा

अगर नही बना प्रेस क्लब भवन तो मुख्यमंत्री में मिलेंगे पत्रकार

फारुख हुसैन 

लखीमपुर खीरी। ज़िले में प्रेस क्लब भवन न होने के चलते पत्रकारो को होने वाली समस्याओ को देखते हुए ज़िले में प्रेस क्लब भवन के निर्माण की मांग तेज हो गई है। पत्रकारो ने मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सोंप ज़िले में प्रेस क्लब के निर्माण कराने की मांग की। पत्रकारो ने चेतावनी दी यदि ज़िले स्तर पर बात नही मानी गई तो मुख्यमंत्री से मिलेगे और ज़रूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

पता चले की 30 मई पत्रिकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी के दौरान पत्रकारो की समस्याओ पर हो रहे विचार विमर्श के दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार आमिर रज़ा पम्मी ने ज़िले में परेड क्लब के निर्माण का मुद्दा उठाया था जिसपर मौजूद सभी पत्रकारो ने संकल्प लिया था की ज़िले में प्रेस क्लब भवन का निर्माण किए जाने तक यह संघर्ष चालू रखा जाएगा। और मोका पड़ा तो ज़िले के पत्रकार इसके लिए ज़िला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री से भी भेंट कर अपनी मांग रखेगे।अगर फिर भी प्रेस क्लब भवन नही बना तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
इसी कड़ी में आज पत्रकारो ने आज एडीएम से मिलकर प्रेस क्लब् बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
इस मोके पर वरिष्ट पत्रकार एन के मिश्रा, राजीव दीक्षित, श्यामजी अग्निहोत्री, आमिर रज़ा पम्मी, जनार्दन मिश्र, राकेश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, किशन निसाद,  शोयब खान, मो0 असलम, हरीश रस्तोगी, मो शकील, राजेन्द्र कुमार श्रीवस्तव, एन के वर्मा और आशीष गपन मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

2 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

23 hours ago