Categories: Crime

प्रोजेक्टर द्वारा हुज्जाज-ए-कराम को दी गई जानकारी

हज अल्लाह के नबियो की सुन्नत है:अब्दुस्समद
पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने हुज्जाज-ए-कराम को दि मुबारकबाद
भदोही : मुक़द्दस सफरे हज को जाने वाले हुज्जाज-ए-कराम को प्रोजेक्टर द्वारा हज के अरकान के बारे में दी गई जानकारी।मंगलवार को पिरखानपुर स्थित हज ट्रेनिंग सेंटर मदरसा अरबिया मदिनतुल इल्म में खुद्दामे हज समिति भदोही कि जानिब से सफरे हज को जाने वाले खुश नसीब आज़मीने हज को मास्टर ट्रेनर डॉ.अकबर अली अदनान अहमद तथा जुनेद खान ने प्रोजेक्टर द्वारा हज के अरकान व् इबादात के बारे में जानकारी दी।मास्टर ट्रेनर डॉ.अकबर अली ने बताया कि हज जिस्मानी और ज़हनी तौर पर मुश्किल तालाब अमल है इसमें सब्र कि ज़रूरत होती है लेहाज़ा अपने आपको इसके लिए तैयार कर लें।

हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआएं याद कर लीजिये।हज-ए-तमत्तो,हज-ए-किरान व् हज-ए-अफ़राद के बारे में तफसीली मालूमात हासिल कर लें।रोज़ाना खूब पैदल चलें,भीड़ भाड़ वाले इलाक़ो से गुज़रें।लोगो के हुजूम से अपनी और अपने साथियों कि रक़म और सामान कि हिफाज़त करें।मास्टर ट्रेनर डॉ.अदनान अहमद ने बताया कि आज़मीने हज को चाहिए की लिफ्ट और आटोमेटिक सीढ़ियों पर चलना सीख़ लें खूब पैदल चलें कम खाएं पियें सेहत का ख्याल रखें और ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करें।उन्होंने कहा सफरे हज के दौरान कच्चा अनाज तेल,मिर्च मसाला न ले जाएँ पोस्ते ( खसखस) का दाना वहाँ ले जाना जुर्म है।नशे का कोई भी सामान,किसी तरह कि बड़ी तस्वीर धारदार व् हथियार जैसा दिखने वाला सामान तथा दो हज़ार की नई नोट न ले जाएँ।वहीँ मास्टर ट्रेनर जुनेद अहमद खान ने बताया कि सफरे हज के दौरान आज़मीने हज अपने साथ दो जोड़ी एहराम( कपडे )सफ़ेद कॉटन के लिबास,दो जोड़ी हवाई चप्पल एक जीएसएम मोबाइल,दो चश्मा के अलावा दवाएं डॉक्टर की पर्ची जांच की रिपोर्ट तथा गर्मी से बचने के लिए एलेक्ट्रॉल व् ग्लूकोज़ का प्रयोग ज़्यादा करें।ट्रेनरों ने मक्का शरीफ व् मदीना शरीफ के उन मक़ामात को प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया जिसे अदा करना लाज़िम होता है।वहीँ आज़मीने हज को खेताब् करते हुए मौलाना अब्दुस्समद जियाई ने कहा हज अल्लाह के नबियो की सुन्नत है जिसे परवरदिगार ने अपने बन्दों को अदा करने के लिए सुबहे क़यामत तक मुक़र्रर कर दिया है।मौलाना ने कहा सफरे हज से पहले अपने आमाल ( कर्म को सुधारो) बेहतर कर लें हज कि क़बूलियत के लिए अपने सारे हक़ कि अदायगी करें।नमाज़ और दुआ पूरी अक़दत के साथ अदा करें वहीँ उन्होंने मक्का शरीफ व् मदीना शरीफ में अदा किये जाने वाले अरकान कि जानकारी से रोशनास कि।मास्टर ट्रेनर मौलाना शोहैब आलम नदवी ने आज़मीने हज को बताया कि सफरे हज से पहले अपने कागज़ात को मुकम्मल तरीके से चेक कर लें ताकि जद्दा एयर पोर्ट पे कोई दुश्वारी न हो।वहीँ ज़िला हज ट्रेनर हाजी आज़ाद खान ने बताया कि आज़मीने हज को चाहिए की मुक़द्दस सफरे हज पे जाने से पहले पोलियो ड्रॉप को लें और टीकाकरण ईद बाद इन्शा अल्लाह मदरसे में ही होगा पहुँच कर टिका लगवाएं साथ ही साथ जिनको जो बिमारी है वे अपने साथ जांच की रिपोर्ट को साथ ले कर जाए ताकि बिमारी उभरने पर जांच रिपोर्ट द्वारा उनका इलाज आसानी से हो सके।ट्रेनिंग में आज़मीने हज का खैरमक़दम व् मुबारकबाद पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने फूल माला व् इत्र तथा मौलाना रुमाल दे कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा आप लोग बड़े ही खुश नसीब है जो मेहमाने रसूले अरबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम और मेहमाने परवरदिगार होने का शरफ हासिल हुआ।वहीँ खुद्दामे हज समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी हाजी सौदागर अली अंसारी हाजी यूसुफ़ इमाम सिद्दीक़ी हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीक़ी इमाम बेग ने आज़मीने हज को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भदोही ज़िले से 148 आज़मीने हज को अल्लाह ने अपना मेहमान बनाने का करम किया है जो बड़े ही खुशनसीबी की बात है अल्लाह आप लोगो का सफरे हज आसान करे और हज के हर अरकान को अदा करने कि तौफ़ीक़ अता फरमाए।वहीँ मौलाना नज़म अली मौलाना मुर्शिद अली क़ादरी अब्दुल क़ादिर अंसारी हाजी मुनीर अंसारी हाजी आज़ाद अंसारी बाबू कुरैशी आदि लोगो ने आज़मीने हज को मुबारकबाद दि।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

16 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

16 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

16 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago