Categories: Crime

मायावती ने अपने उपर लगाये गए आरोपों को नकारते हुए नसीमुद्दीन को कहा ‘ब्लैकमेलर’

शबाब ख़ान
बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी प्रमुख मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर 50 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था। मायावती ने इन आरोपों से इन्कार किया है और नसीमुद्दीन को ब्लैकमेलर बताया है। बहुजन समाज पार्टी ने 10 मई को पार्टी में कभी नंबर दो की हैसियत में रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफ़ज़ल सिद्दीकी को पार्टी से बाहर कर दिया था।

इसके बाद लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मायावती ने पार्टी के नाम पर 50 करोड़ रुपये मांगे थे।” इसके अलावा नसीमुद्दीन ने ये भी कहा मायावती ने मुसलमानों को गाली दी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा, “मेरे पास तो मायावती के वैसे राज़ हैं जिन्हें खोल दूंगा तो दुनिया भर में भूचाल आ जाएगा।”
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दावों के पक्ष में मायावती से बातचीत के कई ऑडियो टेप भी जारी किए और कहा कि मेरे पास 150 से ज़्यादा टेप हैं। वहीं मायावती ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “वो बहुत बड़ा टैपिंग ब्लैकमेलर है। पैसा ले लेता है। सही लोगों की बातें टेप कर लेता है। उसकी बदौलत धमकाता भी है। जो अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातें टेप कर सकता है, और उसे काट छांट कर जारी कर सकता है, वह कार्यकर्ताओं को कितना धमकाता होगा।”
पैसे लेने के आरोपों पर मायावती ने ये कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। मायावती ने कहा, “नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन उम्मीदवारों को मेंबरशिप की किताब दिलवाईं, वे कहते थे कि पैसा नसीमुद्दीन को दे चुके हैं और इसने हिसाब किताब नहीं दिया। लोगों का पैसा अपने घर रख लिया और कई आरोप थे, जिसके चलते पार्टी से निकाला।” उधर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ये दावा किया कि उन्हें सतीश मिश्रा एंड कंपनी के इशारे पर पार्टी से निकाला गया। उन्होंने ये भी कहा कि मिश्रा 2003 में पार्टी में आए थे, जबकि वे 1983 से कांशीराम के साथ जुड़े रहे हैं।
pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

12 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

12 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

16 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

17 hours ago