Categories: Crime

मृत पड़ी गाय को नगर पालिका अध्यक्ष ने उठवाया, नगरवासियो ने की सराहना

फारुख हुसैन
पलिया  कलां (खीरी)/पलिया  नगर के मोहल्ला किसान  में बिमारी के चलते एक गाय की म्रत्यु हो गयी थी ।   मृतक  अवस्था में गाए के पड़े होने की सूचना मिलते ही ही नगर पालिका अध्यक्ष  मौके पर पहुंच गए । उन्होंने तत्काल जेसीबी मशीन मंगाकर गाय को वहां से उठवाया। इससे नगरवासियों को बड़ी राहत मिली।

जानकारी  के अनुसार पलिया कलां के मोहल्ला किसान में लम्बी बीमारी के चलते शनिवार को एक गाय की मौत हो गई थी और तेज गर्मी के चलते वहाँ म्रत गाय के  पड़ी रहने से मोहल्ले में दुर्गध फैलने लगी थी इससे मोहल्लवासियों को बहुत ही परेशानी होने लगी । मामले की सुचना मोहल्लावासियों ने नगर पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता को दी । सुचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पालिका से जेसीबी मशीन मंगाकर लोगों के सहयोग से गाय को उठावाया । तब कहीं जाकर मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली । पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को गाय की मौत हुई थी परंतु इस बात की जानकारी होने के बावजूद भी  कोई समाजसेवी कही नजर नही आया और न ही मोहल्लेवासियों के द्वारा  गाय को उठवाने का प्रयास किया गया ।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

10 hours ago