फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) पलिया कला। वाणिज्व कर विभाग के अधिकारियों ने नगर के व्यपारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया । बैठक में मौजूद समस्त व्यपारियों को जीएसटी लागू होने से होने वाले फायदों के बारे में विस्त् त जानकारी दी । व्यपारियों ने भी तमाम सवाल – जवाब किए जिनका अधिकारियों ने जवाब देकर व्यापारियों को आष्वस्त भी किया ।
शुकवार को नगर की भीरा रोड पर सिथत बजाज चीनी मिल में आयोजित बैठक के दौरान वाणिज्व कर विभाग मण्डल सीतापुर के सहायक आयुक्त अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी लागू होने का कोई भी व्यापारी विरोध न करे और न ही परेशान हो । जीएसटी लागू होने से आम जनता को ही नह बल्कि आप सभी व्यपारियों को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से आधिकारिका करों से छुटकारा मिल जाएगा और जीएसटी पद्धति से कर का व्यापक प्रभाव समाप्त होगा।
कार्यलय व्यय पर किए गये करों के भुगतान का इनपुट क्रेडिट के रूप में दावा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से सही प्रौघोगिकी से आसान और स्वरित प्रिवारत्न सुनिशिचत होगा और आपकी कार्यशील पूंजी में सुधार आएगा। इसके अलावा उनहोंने कहा कि दो लाख से कम टर्नओवर पर कोई टेक्स देना नही होगा और न ही ऐसे व्यापारी को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। यदि पचास लाख टर्नओवर पर होता है तो उस व्यापारी को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा और दो प्रतिशत टैक्स देय होगा । इसके अलावा उनहोंने व्यपारियों को जीएसटी से स्नब्धित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपनी इन्वेंट्री का बिल के अनुसार ब्यौरा रखकर जीएसटी के लिए तैयारी शुरू करें और अपने रिटर्नस का लेनदेन के साथ ईमेल करें। इस दौरान पलिया नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ,महामंत्री चांदकुमार जैन, अनिल मिश्रा, अखिलेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी व पलिया वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे ।