Categories: Crime

बहरैनी सरकार पर मानवाधिकार संगठनों की तीखी टिप्पणीः क़ैदियों के साथ अपमानजनक बर्ताव बंद हो

(अनुपम राज)      
मानवाधिकार संगठनों ने बहरैन में आम जनता पर शाही सरकार के अत्याचारों की आलोचना करते हुए आले ख़लीफ़ा सरकार से मांग की है कि राजनैतिक क़ैदियों के साथ अपमानजनक बर्ताव बंद करे। ह्यूमन राइट्स वाच सहित दस मानवाधिकार संगठनों ने राजनैतिक क़ैदियों को जेलों में दी जा रही यातनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की और शाही सरकार से मांग की कि क़ैदियों का दमन तत्काल बंद किया जाए।

मानवाधिकार संगठनों ने कहा कि राजनैतिक क़ैदियों के साथ उचित बर्ताव के बारे में हमें आश्वसन मिलना ज़रूरी है, शाही सरकार को चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसरा क़ैदियों से बर्ताव करे और उन्हें उनके घरवालों से मिलने की अनुमति दे।
ह्यूमन राइट्स वाच के अधिकारी जो स्टोर्क ने कहा है कि बहरैन में क़ैदियों की हालत बहुत ख़राब है उनके साथ सरकार अमानवीय बर्ताव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार क़ैदियों को जेल छोड़कर भागने पर मजबूर करती है और बाद में उनकी हत्या कर देती है। बहरैन में 14 फ़रवरी 2011 से जनान्दोलन जारी है। देश की जनता लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग कर रही है लकिन आले ख़लीफ़ सरकार सऊदी अरब सहित कुछ देशों की मदद से जनता के आंदोलन को कुचल रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago