आज सुबह विमला पाण्डेय नदी स्नान करने जाने लगी तो उनके साथ चिराग भी नहाने चला गया। घाट पर पहुच बुआ ने चिराग को नहला कर कपडा़ पहनाई अौर अपने भी स्नान कर चिराग को मंदिर के गेट पर बैठा कर मंदिर के अन्दर पुजा करने चली गयी।पुजा करने के बाद बुआ जब बाहर आयी तो चिराग का कही अता- पता नही था। बुआ ने यह सोच कर घर के तरफ चली गयी की कही लड़का घर चला गया होगा। घर जाकर बुआ ने चिराग को नही देखा तो लड़के को खोजना शुरू किया । खोजते -खोजते बुआ जब पुन:घाट पर पहुची तो नदी किनारे लड़के का चप्पल, शर्ट, पाइट देख कर अवाक रह गयी। लड़के का कही अता-पता नही था। बुआ ने चिल्लाना शुरु किया। घाट पर सौकड़ो महिला पुरुष इकट्ठा हो गये। पुलिस को सुचना किसी ने दिया। उभाव थाना प्रभारी निरीक्षक जयचन्द भारती मय फोर्स घटना स्थल पर पहुच गये। वही ग्राम प्रधान सतीश कुमार गुप्त ने अपने अथक प्रयास से नदी मे 8बजे से करीब 12-20 बजे तक जाल तथा महाजाल से गोताखोरो व मल्लाहों के साथ मिलकर डुबे बालक के शव की तलाश की । लेकिन कोई कामयाबी नही मिली।राजेश पाण्डेय के दो पुत्र व दो पुत्रियों मे चिराग दुसरे नम्बर का था। कु मेनका(19) ,मंजुला (10),कुनाल(8) है। घटना स्थल पर एस डी एम अरविन्द कुमार राय, तहसीलदार शिवधर चौरसीया, नायब तहसीलदार चन्द्रभुषण प्रताप, कानूनगो गिरीनाथ यादव, लेखपाल प्रेम कुमार शर्मा,अशोक कुमार आदि लोग मौजुद रहे।शासन-प्रशासन के पहल पर भी शाम करीब 4 बजे से बाहरी गोताखोरो ने भी अथक प्रयास के बाद भी लड़के का शव नही मिला ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…