Categories: Crime

रिहाना फाउंडेशन के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया ‘शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम’

करिश्मा अग्रवाल

रेहाना फाउन्डेशन का वार्षिक उत्सव विवेकानंद विद्यालय (अंबिकापुर,छत्तीसगढ़) में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।इस वार्षिक उत्सव में रेहाना फाउन्डेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले  ‘रेहाना फाउन्डेशन सम्मान’ से इस वर्ष श्री बिमल कुजूर,नेत्रहीन विद्यालय,बतौली को सम्मानित किया गया।रेहाना फॉउंडेशन के इस वार्षिक कार्यक्रम में भारत के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डॉ. रामशंकर (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय)  का गायन आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत राग शुद्ध कल्याण के गायन के साथ हुई।बोल थे  “तेरो  ही आसरा करत सुर गंधर्व मुनि ….” तत्पश्चात राग हमीर में भगवान श्री कृष्ण एवं राधिका जी के प्रसंग से संबंधित एक रचना तीन ताल में “गुन सुन आई  नंदनंदन को…” दूसरी रचना “चुनरिया ला दे ला दे मोरे सैयां..” और अनेको सुन्दर भजनों का गायन हुआ।इस शास्त्रीय गायन में तबला संगतकार – बनारस घराने के सुविख्यात युवा कलाकार श्री सागर गुजराती जी ने एवं हारमोनियम संगत – श्री धीरज शर्मा ने की। इसके अलावा गायन सहयोग -श्री ऋषभ चतुर्वेदी एवं धीरज शर्मा ने किया।
रिहाना फाउंडेशन के वार्षिक उत्सव में विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए डॉक्टर रामशंकर का सम्मान किया गया रिहाना फाउंडेशन सम्मान से विभूषित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक श्री टी एस सिंह उपस्थित थे,जो कि नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ है ।                      
इसके अलावा सरगुजा क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री,विशाल श्रीवास्तव,दिनेश शर्मा,शाहिद खान, हरिकिशन शर्मा,जावेद खान और शहर के अन्य गणमांन्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार त्रिपाठी एवं विशाल श्रीवास्तव ने किया और रिहाना फाउंडेशन के सदस्य अनुज शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
pnn24.in

Recent Posts