Categories: Crime

सुल्तानपुर :- जिले के नवागत जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने संभाली जिले की कमान

प्रमोद कुमार दुबे
शासन स्तर पर हुए व्यापक फेरबदल के बाद सुल्तानपुर आये नवागत जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद का औपचारिक कार्यभार ग्रहण कर लिया। अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त विभिन्न अधिष्ठानों और विभागों का औचक निरीक्षण भी किया।जिससे अफरा तफरी का माहौल रहा।
भाजपा नेता वरुण गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वीआईपी जिले का ख़िताब पाये सुल्तानपुर में नवागत जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने आज दोपहर जिला कोषागार में जाकर जिलाधिकारी सुलतानपुर पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

नवागत जिलाधिकारी 2002 बैच के आई.ए.एस. (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी है। इससे पूर्व वे शासन में विशेष सचिव वाणिज्यकर एवं मनोरंजन कर के पद पर कार्यरत रहे। नवागत जिलाधिकारी जनपद बांदा में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। नवागत जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता उनकी प्राथमिकता होगी।

समस्याओं का हो वास्तविक निस्तारण
यहां पद भार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डीएम सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का कागजी निस्तारण नहीं वास्तविक निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
यही नहीं साफ-सफाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के सभी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। वहीं डीएम ने कहा के सभी अधिकारी और कर्मचारियो को हिदायत दी जायेगी कि वह टाइम से अपने आफिस पहुँच कर दायित्यों का निर्वहन करें, यदि शिकायत मिली तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी। जन समस्याओं की नियमित सुनवाई एवं प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं का समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिष्ठानों – यथा राजस्व अभिलेखागार, जनसुविधा केन्द्र, संयुक्त कार्यालय एवं विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों/पटल सहायकों को निर्देशित किया कि कार्यालय की समुचित सफाई सुनिश्चित करें एवं रिकार्डों को सुव्यवस्थित ढंग से रखें। नवागत जिलाधिकारी ने प्रशासनिक तथा विकास के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों को समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा अपने -अपने कार्यालयों में समुचित सफाई , अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव तथा कार्यालय स्टाफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें।
प्रारम्भ में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचने पर नवागत जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शेषनाथ, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अमरनाथ राय, सी.आर.ओ. राजकेश्वर, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर विकास कश्यप, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, डी.डी.ओ. बृजकिशोर पाठक , पी.डी. एस.के.द्विवेदी, तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा ने बुकें भेंटकर स्वागत किया।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

18 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago