Categories: Crime

गुडलक सीनियर सेकण्डरी स्कुल का वार्षिक उत्सव आयोजन

जयपुर – गुडलक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा गुडलक सीनियर सेकण्डरी स्कुल गुडलक चिल्ड्रन स्कुल का वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह एस डि एम पार्क तिलक नगर में आयोजित किया गया ।गुडलक किड्स एकेडमी इंग्लिश मिडियम स्कुल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।

आमागढ़ के बच्चों के साथ दीनी तालिम पर बातचीत कर अपने घर्म के बारे में बताया ।  मुख्य अथिति  यातायात पुलिस उपायुक्त हेदर अली जेदी ,चाकसु नगर पालिका पुर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर ,जयपुर वार्ड 67 पार्षद सुरज देवी ,वार्ड 62 सन्तरा वर्मा ,पिकसीटी प्रेस कल्ब पुर्व डाइरेक्टर वसीम कुरेशी, RTD तहसीलदार निजामुद्दीन ,वरिष्ठ पत्रकार आरिफ आजाद ,आईपीओ प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा , मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी चाकसु के अध्यक्ष मोहम्मद अमिन, उपस्थिति ‌रहे ।
मुख्य अथिति ने गत वर्ष बोर्ड परिक्षा मे 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली साएमा कुरेशी व नेहा कुरेशी को सम्मानित किया गया । वार्षिक उत्सव आयोजन मे यातायात पुलिस उपायुक्त हेदर अली जेदी ने बाताया की शिक्षा हर वर्ग हर समाज का अधिकार हे । शिक्षा ऐसी हो जो हर वर्ग अफोर्ड  कर सके ।इंग्लिश मिडियम स्कुल के कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल एंव सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया । स्कुल डायरेक्टर मोहम्मद अंसार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की और आगामी वर्ष की योजना बताई । मुख्य अतिथि जैदी ने सम्बोधित करते हुए अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए डायरेक्टर अंसार व् मोहम्मद अजहर को बधाई दी ।
pnn24.in

Recent Posts