ऐसी ही एक घटना कल ब्रहस्पतिवार को देखने को मिली. हुआ कुछ
इस तरह कि सम्बंधित विश्वविद्यालय पुलिस चौकी पर एक शिकायतकर्ता ने फ़ोन करके
शिकायत दर्ज करवाया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर विश्वविध्याल स्थित
स्टेट बैंक एटीएम के अन्दर बैठा है. जिससे डर कर छात्राये एटीएम के बाहर ही रुकी
है और अन्दर नहीं जा पा रही है. शिकायत पर तत्काल सम्बंधित चौकी इंचार्ज ने दो
पुलिस कर्मियों को वहा भेजा. पुलिस कर्मियों ने एटीएम पर जाकर देखा तो
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में क्लर्क के पद पर कार्यरत अजय वर्मा शराब के
नशे में धुत होकर एटीएम के अन्दर लेता था. एक मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने अजय
वर्मा को एटीएम से बाहर निकाला. अजय वर्मा को देख कर लग रहा था कि शराब के नशे में
धुत अजय वर्मा कही नाली में भी गिरा था क्योकि अजय वर्मा के कपड़ो पर काफी कीचड लगा
हुआ था. शरीर पर धुल मिटटी लगी थी. जब हमने इस सम्बन्ध में कुलपति के पीआरओ से बात
किया तो उन्होंने अजय वर्मा के फोटो को पहचान कर बताया कि हां यही अजय वर्मा है. हमारे
सवाल पर कि वोर्किंग अवर में कैसे शराब पीकर टहल रहा है तो वह इसका कोई संतोष जनक
उत्तर नहीं दे पाए. इसी प्रकरण में हमने जब सम्बंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से
बात किया तोउन्होंने प्रकरण को सुनकर कहा की मैं इस प्रकरण में आगे की कार्याही
देखूंगा. अगर यह सत्य निकला तो कठोर कार्यवाही किया जायेगा.