Categories: Crime

देश भर में दवा दुकानदारों की हड़ताल, मरीज बेहाल ।

रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : देश भर की करीब 9 लाख दवा की दुकानें आज बंद हैं इसका असर फर्रुखाबाद जिले  मैं भी देखने को मिला है । जहाँ मरीज़ दवाइयों के लिये दिनभर भटकते नज़र आयें दवा की दुकानें बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़नी तय है। दरअसल दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ देश-भर में दवा दुकानदार हड़ताल पर हैं। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के व्यापारी मंगलवार को पंडाबाग पर एकत्रित होकर वाहन जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुँच सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।

दवा दुकानदारों का मानना है कि ये सब रिटेल कारोबार को खत्म करने की कोशिश है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पब्लिक हेल्थ के लिए भी गंभीर खतरा है। केमिस्ट सरकार की ई-फार्मेसी पॉलिसी का भी विरोध कर रहे हैं। दवा व्यापारियों का कहना है कि दवाओं की ऑनलाइन बिक्री कर रिटेल कारोबार को खत्म करने की कोशिश है। ऑनलाइन दवा बेचने से गलत दवा की बिक्री भी हो सकती है। एक दुकानदार ने बताया कि, ‘ सरकार ने अपनी मन मानी अगर व्यापारियों पर इस तरह से थोपी तो दवा व्यापारी सरकार को आगामी चुनाव मे सबक सीखा देंगे ।
दवा दुकानदारों ने आराप लगाया है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का दबाव दे रही है। लेकिन इस बीच मिलने वाले मार्जिन को कम करने से उन्हें घाटा हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि उसने अपनी मांग सरकार के सामने कई बार रखा है। लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एआईओसीडी के जिला अध्यक्ष विष्णु नारायण अरोड़ा ने बताया है कि हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है। इस दौरान विष्णु नारायण अरोड़ा ,अजय कटियार, राजेश  दीक्षित, मोहित बाथम, नीलेश रस्तोगी, सहित कई दवा  व्यापारी  साथ रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago