राजू आब्दी.
झाँसी – वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जे के शुक्ला के नेतुत्व व निर्देशन पर अपराध व अपरधियो के विरुध चलाये जा रहे अभियान मे आज झाँसी पुलिस ने शातिर चैन स्नेचर के सदस्यों को मय माल के गिरफ़्तार कर लियाबताते चले झाँसी जनपद मे विगत दिनो मे हुई चैन स्नेचनिग की घटनाओं को वरिo पुलिस अधिक्षक दूारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक नगर ,व क्षेत्रधिकारी नगर के नेतुत्व मे स्कौट प्र्भारी विक्रम सिंह व कोतवाली प्र्भारी आशीष मिश्रा जल्द से जल्द घत्नाओ का अनावरण करने व अपराधियो को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिये गए थे
इसी क्रम मे आज स्कौट प्र्भारी व कोतवाली प्र्भारी मय हमराह के गश्त व तलाश वंछित अपराधियो किले की ढलान पर मौजूद थे आपस मे विचार विमर्श कर रहे थे तभी मुख्बिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश अपने साथीयो के साथ मय अस्लाह के किसी लूट के समान को बेचने व कही लूट करने की फिराक मे किले की तरफ़ जाने वाले है मुख्बिर की बात पर विश्वास करते हुए मुख्बिर के बताये हुए स्थान पर बेहठ गये और बद्माशो के आने का इंतिजार करने लगे कुछ ही देर मे दो मोटर साईंकिल आती हुई दिखाई दी पास आने पर उन्होंने रुकने के इशारे को देख पुलिस पार्टी के उपर फायर कर दिया पुलिस पार्टी ने घेरबन्दी करके 3 अभियुक्तो को गिरफ़्तार कर लिया अभियुक्तो के पास से लुटा गया मंगल सूत्र सोने की चैन, व 2 तमंचे 315 बोर और 3 कार्तूस ज़िंदा एक खोखा बरामद किये !
अभियुक्तो ने पूछताछ मे अपना नाम 1-मिथुन पुत्र अनिल निवसी हसारी थाना प्रेमनगर 2-इमरान पुत्र महमूद निवासी पुलिया no 9 थाना प्रेमनगर 3- अंकुश आहिर्वार पुत्र कल्लू निवासी कलारी के पास सैयर गेट थाना कोतवाली झाँसी बताया अभियुक्तो के इतिहास की जानकारी की जा रही है