वीनस दीक्षित
स्टाकहोम की स्थानीय पुलिस ने स्वीडन में शीया मुसलनमानों की सबसे बड़ी मस्जिद में अग्निकांड की जांच आरंभ कर दी है। स्वीडन पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्टाकहोम के पास स्थित शीया मुसलमानों की मस्जिद में जान बूझकर आग लगाए जाने के मामले की जांच आरंभ हो गयी है।
स्टाकहोम के पास सबसे बड़ी मस्जिद और इमाम अली इस्लामी सेन्टर का कुछ भाग आग लगने की वजह से ख़राब हो गया था और पुलिस का मानना है कि जानबूझकर आग लगाई गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि आग सेन्टर के मुख्य द्वार पर लगाई गयी। इस घटना के 23 घंटे बाद पहली रिपोर्ट जारी की गयी और स्वीडन के स्थानीय मीडिया ने अग्निकांड से संबंधित फ़ोटो और पुलिस द्वारा क्षेत्र के घेराव का वीडियो और फ़ोटो जारी किया।
पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना से किसी का कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। आतंकवादी गुट दाइश ने पिछले वर्ष दक्षिणी स्वीडन के मालमो शहर में शीया मुसलमानों की मस्जिद को आग लगा दिया था और इसकी ज़िम्मेदारी भी स्वीकार की थी। उस समय एटार्नी जनरल ने मालमो मस्जिद पर हमले के मुख्य संदिग्ध को आतंकवादी कार्यवाही का आरोपी क़रार दिया था जबकि न्यायालय ने उसे समस्त आरोपों से बरी कर दिया था।