सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही क्षेत्र के मानिकपुर असना में कब्र खोदकर विवाहिता का शव निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला बुधवार की सुबह मानिकपुर असना में विवाहिता की संदिग्ध मौत एवं मायके पक्ष के पहुंचने के पूर्व ही कफन-दफन कर देने का है।
कोतवाली अंतर्गत रघौली क्षेत्र के चक मुसैय्यद निवासी स्व. एकराम की पुत्री जीनत फातिमा का निकाह लगभग पांच वर्ष पूर्व स्थानीय नगर से सटे मानिकपुर असना निवासी शिब्ते हसन पुत्र स्व. मोहम्मद असलम संग हुआ था। मंगलवार को पति के बुलाने पर वह दोनों बच्चों संग अपने भाई के साथ ससुराल आई। अगले दिन बुधवार की सुबह दस बजे उसकी मां को बेटी की मौत की सूचना मिली। उसके पहुंचने के पूर्व ही जीनत को दफना दिया गया। जीनत की मां मैमुनिशा ने निकाह के बाद से ही मोटरसाइकिल की मांग एवं बहाने बनाकर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए जीनत की हत्या किए जाने का शक जताया है। पुलिस ने गुरुवार को मैमुनिशा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेट को सूचना दी। हरी झंडी मिलते ही तहसीलदार सूर्यभान गिरी संग उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, सतेंद्र ¨सह एवं अरूण कुमार दुबे आदि कब्रिस्तान पहुंचे। शव बाहर आने के बाद पुलिस पंचनामा की कार्रवाई करने में जुटी रही। पुलिस की अगली कार्रवाई अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही होगी।