Categories: Crime

तीन तलाक’ मुद्दा : ‘निकाहनामे में शामिल हो महिला को तलाक देने का हक़’:सलमान खुर्शीद


मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
मुस्लिम महिलाओं के हक़ से जुड़े और खासे चर्चित मुद्दे’तीन तलाक’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही के अगले चरण में कोर्ट के मित्र वकील सलमान खुर्शीद ने तीन तलाक पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, खुदा की नजर में भी तलाक गलत है. जिस पर जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,जो गलत है वो कानून कैसे हो सकता है?

बता दें कि,देश की सबसे बड़ी अदालत में तीन तलाक पर सबसे बड़ी सुनवाई चल रही है. पहले दो दिन कोर्ट सिर्फ तीन तलाक का समर्थन करने वालों का पक्ष सुनेगा. सोमवार को एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी विस्तार से केंद्र का पक्ष रखेंगे.
छः दिन तक होगी चर्चा:
कोर्ट ने सुनवाई के लिए कुल छह दिन का वक़्त देने की बात कही है. कोर्ट ने कहा, ”दो दिन तीन तलाक विरोधी बोलें, दो दिन समर्थक. इसके बाद एक-एकदिन एक-दूसरे की बात का जवाब दें. कोर्ट ने कहा कि अगर सुनवाई इसी रफ्तार से होती है तो अगले हफ्ते पूरी हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट जानेगा इस्लामी विद्वानों का मत और इस्लामिक देशों में तीन तलाक की स्थति:
सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग विचारों के इस्लामिक विद्वानों की 3 तलाक पर राय इकठ्ठा करने और तमाम देशों में 3 तलाक की स्थति भी बताने को कहा है। जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि,- वो कौन से गैर इस्लामिक देश है  जिन्होंने 3 तलाक को बैन किया? खुर्शीद ने कहा-श्रीलंका और कई अफ़्रीकी देशों ने ऐसा किया.
औरत को मेहर के अलावा मिले तलाक का भी हक़:
खुर्शीद ने इस मुद्दे पर राय दी कि- निकाह में मेहर के साथ तलाक ए तफवीज़ (औरत को भी तलाक देने का हक) की शर्त रखी जाए और ये भी कहा जाए कि तलाक ए बिद्दत नहीं दिया जा सकेगा। सलमान खुर्शीद ने कहा, तीन तलाक लगभग 1000 साल से है. मगर भारत में राजनीतिक कारणों से किसी ने इसमे बदलाव की कोशिश नहीं की।
हनफ़ियों में तलाक ए बिद्दत को मान्यता:
वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट को आगे बताया कि,देश के मुसलमानों में 80 फीसदी सुन्नी हैं और सुन्नियों में 90 फीसदी हनफ़ी हैं. हनफ़ियों में तलाक ए बिद्दत को मान्यता है.
क्या तीन तलाक धर्म का जरुरी हिस्सा है??
जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि, “तीन तलाक धर्म का ज़रूरी हिस्सा है या परंपराओं से इसकी शुरुआत हुई है. भारत के बाहर इसकी क्या स्थिति है?” तो इस सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा है कि,” ये भारत में बाहर से आया है. आज ये सिर्फ भारत में ही है.”
तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी शायरा बानो:
तीन तलाक के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने वाली 35 साल की शायरा बानो का कहना है कि ”मुस्लिम औरतों पर अत्याचार होता है. तीन तलाक से जीवन नर्क हो जाता है. उसके लिए कोई भी कानून नहीं है तो मैं चाहती हूं कि ये कुप्रथा मुस्लिम समाज में बंद हो जाए.”
क्या है शायरा बानो की कहानी..:
शायरा बानो का निकाह 2002 में हुआ था लेकिन पति ने शुरूआत से ही उन पर जुल्म करना शुरू कर दिया. मारपीट के अलावा जबरदस्ती उनका अबॉर्शन करवाया औऱ कुछ समय बाद घर से भी निकाल दिया. इसके बाद 10 अक्टूबर 2015 को शायरा के पास रजिस्ट्री से तीन तलाक का फरमान भेज दिया.
औरतों के हक़ के लिये तीन तलाक मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक पहुचाने वाली पहली महिला:
शायरा ने हिम्मत नहीँ हारी बल्कि हिम्मत दिखाई और पहली बार कोई मुस्लिम महिला तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. कल जब इस मुद्दे पर सुनवाई शुरू हुई तो कोर्ट के गलियारे में कई लोग शायरा बानो की हिम्मत की दाद देते दिखे.
बहुविवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी
इस मसले पर दो जजों की बेंच ने 2015 में संज्ञान लिया था. उस बेंच ने तलाक ए बिद्दत, हलाला और मर्दों को एक साथ 4 पत्नी रखने की इजाज़त पर सुनवाई को ज़रूरी बताया था. लेकिन कल संविधान पीठ के सदस्य जस्टिस जोसफ ने कहा- “हम सिर्फ तीन तलाक पर सुनवाई करेंगे. हलाला इससे जुड़ा है, इसलिए ज़रूरत पड़ने पर इस पर भी सुनवाई होगी. बहुविवाह पर सुनवाई नहीं होगी.”
तब ये कहा था पंच जजों की पीठ ने ..:
पांच जजों की संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने कहा कि अगर ये प्रावधान इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है तो ये धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के दायरे में आएगा. यानी कोर्ट ने साफ कर दिया कि महिलाओं के हक के साथ-साथ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को भी अहमियत दी जाएगी.
फिर किसने क्या कहा …?
शायरा बानो के वकील अमित सिंह चड्ढा:
बहस की शुरूआत शायरा बानो के वकील अमित सिंह चड्ढा ने की. उन्होंने कहा, “धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की भी सीमाएं हैं. कोर्ट को समानता और सम्मान से जीवन बिताने के अधिकार को ज़्यादा अहमियत देनी चाहिए.” उन्होंने कहा, “तीन तलाक धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है. अनिवार्य हिस्सा उसे माना जाता है जिसके हटने से धर्म का स्वरूप ही बदल जाए. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम देश भी इसे बंद कर चुके हैं.”
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल:
इसके जवाब में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, “हर देश में संसद ने कानून बना कर ऐसा किया है. भारत में कोर्ट इस पर सुनवाई कर रही है. मसला संसद के पास जाना चाहिए” जमीयत उलेमा ए हिन्द के वकील राजू रामचंद्रन समेत कुछ और वकीलों ने भी कहा कि “मौजूदा सरकार तीन तलाक खत्म करने की वकालत कर रही है. वो संसद में कानून क्यों नहीं लाती? अदालत के जरिए ये काम क्यों हो रहा है?” इस पर कपिल सिब्बल ने फिर से अपनी मांग दोहराई. सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, “सरकार को संसद में कानून लाने से कौन रोक रहा है?” चीफ जस्टिस ने हंसते हुए कहा, “शायद आप.”
केंद्र के वकील तुषार मेहता:
केंद्र के वकील तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि सरकार लैंगिक समानता और महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन के पक्ष में है. सरकार का मानना है कि तीन तलाक से इनका हनन होता।
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago