Categories: Crime

युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कम्प

फारुख हुसैन    

लखीमपुर खीरी//पलिया कलां =लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील में एक युवक की करंट लगने से म्रत्यु हो गयी जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के थाना पलिया में  अरूण कुमार राठौर(25) पुत्र शारदा प्रसाद राठौर की घर में ही करंट लग गया जिसे उसके जीजा विनोद कुमार राठौर ने लोगों की मदद से पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर गये जहाँ चिकित्सकों  ने उसे म्रत घोषित कर दिया ।  म्रतक पलिया तहसील के ही ग्राम इटैया का निवासी था जो पलिया के मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय में अपनी बहन के यहाँ आया हुआ था  ।

सुबह करीब आठ बजकर पंद्रह मिनट पर वह नहाने के बाद अपने धुले हुए कपड़े घर में  ही बँधे हुए तार पर डालने के लिए गया परंतु घर में ही फैले हुए बिजली का तार कहीं से छिला हुआ था जो उस लोहे के तार में अटैच हो रहा था जिससे उस लोहे के तार में  करंट आ गया और उसने अरूण कुमार राठौर को चिपका लिया परिजनों ने बहुत ही मुश्किल से उसे छुड़ाया और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहाँ चिकित्सक के द्वारा उसे म्रत घोषित कर दिया ।जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।म्रतक पलिया के ही में बी एस एन एल के आफिस में पी आर डी  के पद पर लगभग सात साल से कार्यरत था ।फिलहाल म्रतक को पोस्ट मार्टम करवाने की पुलिस प्रशासन द्वारा माँग की गयी है ।)

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago