Categories: Crime

रूस दाइस को खत्म करने का दृढ़ संकल्प रखता हैः सरगेई लावरोफ

करिश्मा अग्रवाल
रूस, कज़्ज़ाकिस्तान, ताजिकिस्तान और आर्मीनिया के सैनिक सामूहिक रूप से इस संबंध में एक दूसरे से सहकारिता के लिए तैयार हैं। आर्मीनिया, ताजिकिस्तान और क़ज़्ज़ाकिस्तान में रूस की जो सैनिक छावनियां हैं उनका प्रयोग वह आतंकवादी गुट दाइश से मुकाबले के लिए कर रहा है।रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों के आत्म समर्पण न करने की स्थिति में रूस इस गुट को पूरी तरह से खत्म कर देने का दृढ़ संकल्प रखता है। उन्होंने कहा कि रूस, कज़्ज़ाकिस्तान, ताजिकिस्तान और आर्मीनिया के सैनिक सामूहिक रूप से इस संबंध में एक दूसरे से सहकारिता के लिए तैयार हैं।

इससे पहले यह कहा जा रहा था कि काकेशिया और केन्द्रीय एशिया में रूस की जो सैनिक छावनियां थीं उनका मुख्य लक्ष्य अमेरिका के साथ सैनिक संतुलन था पर इस समय प्रतीत यह हो रहा है कि क्षेत्र में रूस की जो सैनिक छावनियां हैं उनका प्रयोग बदल गया है और उनका प्रयोग अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में मौजूद आतंकवादियों से मुकाबले के लिए किया जायेगा।
यह ऐसी स्थिति है कि अगर रूस के विदेशमंत्री का बयान व्यवहारिक रूप धारण करता है तो आतंकवाद से मुकाबले में आर्मीनिया, ताजिकिस्तान और कज़्ज़ाकिस्तान जैसे देशों की भूमिका में वृद्धि हो जायेगी और यह चीज़ क्षेत्रीय देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले और पिछले तीन सालों में आतंकवाद से मुकाबले के लिए केन्द्रीय एशिया में कई बैठकें हो चुकी हैं।
हालिया कुछ वर्षों के दौरान रूस को केन्द्रीय एशिया के कुछ देशों और अफगानिस्तान की सीमा पर आतंकवाद से मुकाबले में काफी कीमत चुकानी पड़ानी है। प्रतीत यह हो रहा है कि सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादियों को केन्द्रीय एशिया के देशों में बसाने के लिए कुछ शक्तियां क्षेत्रीय देशों के नेताओं से आशा लगाये बैठी हैं।
उदाहरण सऊदी अरब के अधिकारियों ने रूस और क्षेत्र के दूसरे देशों के अधिकारियों से बारमबार विमर्श- विमर्श किया है और वे इन देशों को काफी धन देने के लिए तैयार हैं ताकि दिग्भ्रमित वहाबी मत के तत्वों को इन क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया जाये। स्पष्ट है कि अगर केन्द्रीय एशिया के देश, सऊदी अरब और फार्स खाड़ी की दूसरी अरब सरकारों के आह्वान को स्वीकार करते हैं तो इन क्षेत्रों में आतंकवाद और असुरक्षा के विस्तृत होने का कारण बनेगा। प्रतीत यह हो रहा है कि आतंकवाद से मुकाबले का दावा करने वाले तुर्की जैसे कुछ देश भी इस संबंध में काफी सीमा तक सऊदी अधिकारियों के विचारों से सहमत हो गये हैं। बहरहाल कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि केन्द्रीय एशिया में मौजूद रूस की सैनिक छावनियों के प्रयोग के परिवर्तित होने से आतंकवाद से मुकाबले की लड़ाई में लड़ाई में तीव्रता आ जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago