(जावेद अंसारी)
तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने अपने भारत दौरे पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है। प्राप्त समाचारों के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्रदोग़ान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात में जहां एक ओर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने पर बल दिया है वहीं दूसरी ओर कश्मीर समस्या के समाधान पर ज़ोर देते हुए कहा है कि ज़रूरत इस बात की है कि भारत और पाकिस्तान अपने संबंधनों को बेहतर बनाएं और वार्ता द्वारा सारे मतभेदों को समाप्त करें।
तुर्की के राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का भी प्रास्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश चाहें तो वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान के साथ सोमवार को नई दिल्ली में भारत, तुर्की व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने के लिए तुर्की की कंपनियों को आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि तुर्की के राष्ट्रपति अपने कैबिनेट मंत्रियों और 150 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर रविवार की रात नई दिल्ली पहुंचे हैं। ज्ञात रहे कि तुर्की में आयोजित विवादित संवैधानिक जनमत संग्रह के बाद रजब तय्यब अर्दोग़ान का यह पहला विदेशी दौरा है।