दिग्विजय सिंह
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत करने के उद्देश्य से परस्पर सम्मान के आधार पर नार्वे के सहयोग से एक रोड मैप बनाने को तैयार हैं। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को तेहरान में नार्वे के उप विदेशमंत्री वेगर क्रिस्टियन स्ट्रोमैन से मुलाक़ात में आर्थिक और राजनैतिक क्षेकत्रों में दोनों देशों के संबंधों को विस्तार की ओर अग्रसर बताया और कहा कि सांस्कृतिक तथा संसदीय सहित दूसरे क्षेत्रों में भी इसी प्रकार संबंधों को विस्तृत होना चाहिए।
श्जवाद ज़रीफ़ ने आतंकवाद विशेषकर आतंकवादी गुट दाइश को क्षेत्र के लिए सबसे बड़े ख़तरे के रूप में याद किया और आतंकवाद तथा चरमपंथ के ख़तरों को दूर करने के लिए संघर्ष और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। इस मुलाक़ात में नार्वे के उप विदेशमंत्री ने संयक्त समग्र कार्य योजना या जेसीपीओए के क्रियान्वयन पर यूरोप की प्रतिबद्धता की ओर संकेत करते हुए कहा कि यूरोप इस समझौते के क्रियान्वयन का समर्थन करता है।
स्ट्रोमैन ने आतंकवाद और चरमपंथ को क्षेत्र में मौजूद समस्याओं और चिंताओं में से एक बताया और कहा कि दाइश जैसे आतंकवादी गुटों के विरुद्ध संघर्ष के बारे में ईरान और नार्वे के बीच संयुक्त हित पाए जाते हैं।