Categories: Crime

बिजली से बेहाल हुई जिले की जनता

फारुख हुसैन 

लखीमपुर-खीरी। जिले की जनता बिजली समस्या से जूझ रही है। विभाग की ओर से बिजली सप्लाई में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ। जबकि योगी सरकार में विद्युत विभाग को 18 से 20 घंटे विद्युतापूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी विद्युत विभाग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है।

इससे जनता में भी खासा आक्रोश है।बता दें कि योगी सरकार में विद्युत विभाग को आदेश दिए गए थे कि प्रदेश की जनता को 18 से 20 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। आदेश से पूर्व फिर भी बिजली की व्यवस्था कुछ ठीक थी। अब आए दिन व्यवस्था लड़खड़ाती जा रही है। दिन में हर एक घंटे में बिजली चली जाती है और फिर आ जाती है। इसी प्रकार से पूरे दिन बिजली की आंखमिचौनी जारी रहती है। उसके बाद शाम होते ही बिजली फिर चली जाती है। रात को लगभग 9:30 बजे सप्लाई दी जाती है और एक घंटे बाद फिर से लाइन काट दी जाती है। भयंकर गर्मी में जनता का हाल बेहाल हो जाता है। रात बीतती जाती है, लेकिन बिजली नहीं आती है। लोग घरों की छतों पर पड़े रहते हैं। लगभग 11 बजे बिजली फिर आती है और सुबह लगभग तीन बजे फिर से गुल हो जाती है। विभाग की इस करतूत से जनता काफी परेशान और लोगों में विभाग के प्रति रोष भी व्याप्त है। जब लोगा फोन द्वारा विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों से बिजली की स्थिति जानना चाहते हैं तो कोई भी फोन रिसीव नहीं करता है। जनता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विद्युत व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago