Categories: Crime

नवीनमंडी में दुकानदारो का आरोप – हो रहा है हमारा शोषण

मो. शाहिद शेख

जनपद फतेहपुर के खागा नवीन किशान मण्डी में ब्यवसायियो पर शोषण की घंटी बजना शुरू हों गई  हैं दबंगो द्वारा मण्डी के ब्यवसायियो की दुकानो पर कब्जा करे तो पुन्य और ब्यापारी करे तो पाप, दूसरी बार दबंगयी के बल पर जबरन दुकानो पर अधिकारियो के सह पर कब्जा बल पूर्वक किया गया लेकिन ब्यापारी एकता ने दबंगो के पैर जमने नही दिया मण्डी अधिकारियों के ऐसे रवैया व गार्ड गनमैनो के चुप्पी से ब्यवसायियो में रोष ब्याप्त हैं,

बताते है कि खागा मण्डी मे  कई सालो से मण्डी में  का काम करतेआ रहअढतिया समीम व परवेज की दुकान पर दबंगो द्वारा कब्जा करने की कोशिसे की गयी जिस पर अढतिया अपनी रोजी रोटी की लडाई  लडी और उन दबंगो द्वारा अढतिया ब्यवसायियो को बराबर भा ज पा भूमाफियायो के नाम लेकर डरवाया धमकाया और इस तरह दबंयी का बाजार मण्डी में तेजी से गरमातेे-गरमाते ,दूसरे अढतिया पर भी मण्डी अधिकारियों की मंशा के मुताबिक दबंगो ने अपने लाव लस्गर के साथ गाडियो में सामान लादकर मण्डी कार्यालय के सामने नाली के बाहरी खाली जगह पर देखकर बास बल्ली गाडना शुरू किया  तब तक मण्डी अधिकारी खिडकी खोलकर हालातो का जायजा लेते रहे और मौके पर नही पहुँचें, अपना ताल मेल पशासन के बीच भी बनाये रहे इस नाजायज तरीके से हो रहे अवैध निर्माण  कार्य को जब अधिकारियो ने मामले कोगम्भीरता से नही लिया तभी अढतिया लाम बन्द होकर उन दबंगो से डट कर सामना किया ,और उस अवैध निर्माण वाले स्थान पर अढतिया स्वयं स्थान को अपना शुरू किया तो तत्काल अधिकारी अपनी घन्टी बजा दिया कि कोई निर्माण नही किया जायेगा खास बात यह है कि मण्डी में एक के बाद एक अढतिया दुकान दारो पर दबंगो द्वारा बलपूर्वक कार्य किया गया, अधिकारियों ने किसी तरह की मदद अढतियो की नही किया और न ही मण्डी के सुरच्छा गार्डो का सहारा लिया जब की मण्डी में अराजक तत्वो का जमावणा भी रहा और माहौल इतना बिगडता चला गया उस वक्त कोई भी अढतिया  कुछ पल सुरच्छित नही  रहा ,इन परिस्थितियों का नजारा ही कुछ और रहा देखने वाले दूर से नजारा लेते रहे और यही देखते रहे कि किस समय पुलिस मौके पर आयेऔर सुरच्छा गार्डो के होते हुए भी अराजकता का माहौल फैला कर दबंग फरार हो गये,
घटना को बार बार अनजाम दबंग देते रहे उन पर अधिकारियो ने अढतिया ब्यवसायियो के हितो व सुरच्छा की कोई पहल नही की और अधिकारियों के बीच घटना की घन्टी बजती रही
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

9 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

9 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago