Categories: Crime

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं बीजेपी-संघ के लोग – मायावती

हर्मेश भाटिया 

लखनऊ. बसपा अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जातीय हिंसा और जान-माल के नुकसान के लिये राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जातिवादी तत्व सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके माहौल बिगाड़ रहे हैं। मायावती ने सहारनपुर के कल के अपने दौरे से लौटने के बाद आज यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा तथा संघ के जातिवादी, शरारती तथा आपराधिक तत्वों ने पहले सांप्रदायिकता का जहर घोलकर अपने राजनीतिक तथा चुनावी स्वार्थ की पूर्ति की और अब सत्ता में आने के बाद जातिवादी हिंसा पर उतारू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि सहारनपुर में जातीय हिंसा तथा संघर्ष थम नहीं पा रहा है और शासन-प्रशासन की मिलीभगत से निर्दाेष लोगों को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है और उनकी हत्या भी की जा रही है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कल शब्बीरपुर गांव के दौरे में उन्होंने सर्वसमाज के लोगों से शान्ति तथा आपसी भाईचारे की अपील की थी, लेकिन उनके लौटने के बाद जिला प्रशासन की लापरवाही, बल्कि मिलीभगत से भाजपा समर्थकों ने दलितों को रास्ते में रोक-रोककर उन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा कई अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने मौजूदा हालात के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा और संघ के जातिवादी तत्व सामाजिक भाईचारे को बिगाड़ने के लिये सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलितों पर फिर से हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक बड़गांव के चंदपुर गांव में दो दलितों पर तलवारों से हमला किया गया। ये दोनों शख्स सहानपुर में मायावती की सभा से लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मायावती मंगलवार (23 मई) को सहारनपुर पहुंची थी और जातीय हमले में घायल हुए दलितों से मुलाकात की थीं। खबरों के मुताबिक मायावती के दौरे से कुछ देर पहले कुछ दलितों ने राजपूतों के घर पर हमला किया था। लेकिन जैसे ही मायावती सहारनपुर से निकलीं, अगड़ी जातियों की ओर से दलितों पर हमला शुरू हो गया। अपने घरों पर हमले से गुस्साये राजपूतों ने तलवारें निकाल ली और दलितों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक शख्स को गोली लगी है और कुछ दलित तलवार के हमले में घायल भी हुए हैं। घटना के बाद चंदपुर गांव में हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दूसरे थानों की पुलिस के साथ साथ पीएसी को भी बुला लिया है।
pnn24.in

Recent Posts

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

19 mins ago

खुशियों के चन्द पल: लल्लापुरा चौकी इंचार्ज एसआई पंकज पाण्डेय ने मनाया ‘एक दीपावली बच्चो के साथ’

माही अंसारी वाराणसी: किसी फिल्म का एक खुबसूरत नगमा है कि ‘न धर्म का हो…

1 hour ago

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

20 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago