Categories: Crime

स्थाई सफाई कर्मचारी ने की हड़ताल ,रविवार की छुट्टी की मांग

अब्दुल रज्जाक 

जयपुर –जयपुर नगर निगम सफाई के मामले में काफी पीछे है।आज हवामहल जोन के सभी वार्डो के सफाई कर्मचारीयों के हड़ताल करने से सफाई व्यवस्था बिगड़ गई । घाटगेट से रामगंज के मेन रोड़ पर कचरे का ढेर सड़कों पर फैला हुआ था ।मीना बाजार चोराहा वार्ड 73 की सीमा पर पड़े कचरे को  लोगो ने आग के हवाले किया ।स्थाई सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर रामगंज नगर निगम कार्यलय पर एकत्रित हुए ।

जयपुर मेयर का फरमान है की हर वार्ड से कुछ कर्मचारी महिला एंव पुरुष कर्मचारी को हटा कर सेन्ट्रल गैंग बना कर अलग अलग क्षेत्रो के बाहरी वार्डो में सफाई कार्य करवाया जायेगा ।इस फरमान से चारदीवारी और वार्डो के अंदरुनी हिस्सों में सफाई व्यवस्था बिगड़ जायेगी । नगर निगम अधिकारी एंव मेयर दिखावटी जाँच के लिए मेन रोड व् चोडे बाजारों का ही दौरा करते है ।
आखिर क्या वजह है की जयपुर शहर की साफ सफाई पर नियंत्रण क्यू नहीं हो पा रहा
20 से 22 साल से स्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है ।और  हर महीने सफाई कर्मचारी रिटायरमेंट हो रहे है।लगातार कर्मचारी कम हो रहे है ।ज्यादातर कर्मचारी 50 से 55 की उम्र वाले है ।ऐसे में इन पर जरूरत से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकता। अगर युवा सफाई कर्मचारीयों की भर्ती होती है तो सफाई व्यवस्था में भी रफ़्तार मिलने की उम्मीद बन सकती है ।
पुरे भारत में रविवार की छुट्टी रहती है ।तो स्थाई कर्मचारी रविवार को केसे काम कर सकते है।अध्यक्ष राजकुमार ने नगर निगम के अधिकारियो से रविवार की छुट्टी देने की मांग की । इस पर नगर निगम ने रविवार के अलावा और किसी दिन छुट्टी देने को कहा ।अध्यक्ष अपनी मांग पर अड़े रहे । अप्रैल मई 2016 के पेमेंट भुगतान बीट कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिले पिछले वर्ष 2016 में गन्दी गलियों के भुगतान नहीं हुए सेवा निप्रत कर्मचारियों 140 को उप्रदान राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये ।आज नगर निगम जयपुर के सफाई हड़ताल में शामिल अध्यक्ष राजकुमार गठेरा,महामंत्री कृष्ण,संतोष उम्रवाल ,उपाध्यक्ष राजू गाडीवाल,कैशियर माणक,जमना प्रसाद ,शंकर डावोडीया,बृजमोहन सोनवाल थे।
pnn24.in

Recent Posts