Categories: Crime

तुर्क राष्ट्रपति भारत के दौरे पर, संबंधों में विस्तार पर होगी चर्चा

करिश्मा अग्रवाल
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान भारतीय अधिकारियों से आधिकारिक मुलाक़ात के लिए भारत के दौरे पर हैं। अंकारा से इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने सोमवार को इस्तांबोल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। तुर्क संसद सभापति, राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान को विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले इस्तांबोल हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भी तुर्की की भांति आतंकवादी संगठनों से संघर्ष कर रहा है और नई दिल्ली की यात्रा के दौरान वह  उन दूसरे गुटों के बारे में भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे जो दोनों देशों के संबंधों को ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं। तुर्क राष्ट्रपति ने इस बात पर बल देते हुए कि हालिया वर्षों के दौरान अंकारा और नई दिल्ली के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, बल दिया कि तुर्की भारत के साथ संबंधों कें विस्तार का इच्छुक है। अर्दोग़ान ने  इसी प्रकार भारत और तुर्की के व्यापारिक संबंधों के स्तर को अनुचित बताया और कहा कि इस यात्रा के दौरान वह भारतीय अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्य बैठक में भाग लेंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago