समीर मिश्रा
सीरिया में शीया बाहुल्य क्षेत्रों फ़ूआ और कफ़रिया के निवासियों तथा आतंकियों के बीच आदान प्रदान का दूसरा चरण आरंभ हो गया है जिसके दौरान यरमूक कैंप से घायलों सहित आतंकवादी तत्व इदलिब प्रांत स्थानांतरित किए जा रहे हैं। अलअहद वेबसाइट की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिरोधकर्ताओं और सशस्त्र आतंकवादी गुटों के मध्य होने वाली सहमति के आधार पर आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट के घायल आतंकी, यरमूक कैंप से अपने साथियों के साथ इदलिब शहर पहुंच जाएंगे।
यरमूक, सीरिया की राजधानी दमिश्क़ का उपनगरीय क्षेत्र है जहां अधिकतर फ़िलिस्तीनी रहते हैं और वर्ष 2015 में इस क्षेत्र पर आतंकियों का नियंत्रण हो गया।इसी प्रकार मज़ाया और ज़बदानी में रह रहे तीन हज़ार आठ सौ सशस्त्र तत्वों और उनके परिजनों के बदले, फ़ूआ और कफ़रिया से आठ हज़ार लोगों को सुरक्षित निकलने का रास्ता दिया जाएगा। 16 अप्रैल को आतंकवादियों के परिवेष्टन में दो वर्षों से घिरे पांच हज़ार लोग दसियों बसों से हलब प्रांत की ओर से निकल गये। ज्ञात रहे कि फ़ूआ और कफ़रिया से घायलों, बूढ़ों और बच्चों को हलब जे जा रही बसों के मार्गों में होने वाले धमाके में 100 से अधिक लोग हताहत और घायल हो गये थे। मारे जाने वालों और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।