Categories: Crime

पद त्यागने के लिए नवाज़ शरीफ़ पर बढ़ा दबाव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर इस बात का दबाव बढ़ता जा रहा है कि वे पद मुक्त हो जाएं। एम क्यू एम के प्रमुख ने मियां मुहम्मद नवाज़ शरीफ़ से मांग की है कि वे अब अपनी कुर्सी छोड़ दें। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार फ़ारूक़ सत्तार ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ को विपक्ष की यह मांग मान लेनी चाहिए कि स्वतंत्र जांच के लिए वे प्रधानमंत्री का पद छोड़ दें।  पत्रकारों से बात करते हुए एक क्यू एम के नेता ने कहा कि नवाज़ शरीफ़ को मेरा यह सुझाव है कि वे प्रधानमंत्री का पद त्याग दें।  उन्होंने कहा कि मुझको इस बात का पूरा विश्वास है कि वे मेरे सुझाव पर अमल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पनामा लीक्स मामले में नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप है।  अप्रैल 2016 में पनामा पेपर लीक्स के जरिए विदेशों में काला धन रखने वालों की सूची सार्वजनिक हुई थी। इसमें नवाज शरीफ और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। लीक हुए दस्तावेजों में बताया गया था कि नवाज शरीफ़ की उत्तराधिकारी और उनकी बेटी मरियम नवाज सहित उनके बच्चों ने विदेशों में लाखों डॉलर की संपत्ति अर्जित की है। जब यह मामला न्यायालय पहुंचा तो पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मरियम के वित्तीय स्रोत पर सवाल उठाया था।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago