तिलहर,शाहजहाँपुर:-नगर एंव ग्रामीण क्षेत्र से दिल्ली को जाने बाले लगभग सौ यात्री प्रतिदिन निकलते हैं! तिलहर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए मात्र एक ट्रेन काशी विश्वनाथ है क्यूंकि पैसेंजर बन्द कर दिया गया!
बरेली से दिल्ली के लिए चलने बाली आलाहज़रत एंव इन्टरसिटी एक्सप्रेस,कम से कम इन दो रेलगाड़ियों को शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से चला दिया जाए तो तिलहर और आसपास के क्षेत्रो से दिल्ली को जाने बाली सबारियों की कठिनाईयाँ किसी हद तर कम हो सकती हैं वहीं प्रायवेट बसे जो दिल्ली की सबारियों को ढ़ो कर जहाँ आमजन को परेशान कर रही हैं तो वहीं सरकार को लाखो का लगने बाले चूने से भी निजात मिल सकती है! जनपद गृह नगर एंव क्षेत्र के जमप्रतिनिधियों ने कभी तिलहर की जनता की परेशानियों नही समझा यदा कदा कभी मांग भी की गई उक्त जन समस्या की तो मीडिया में खुद के चमकने को लिए! रेलमंत्रालय की तिलहर रेलवे स्टेशन एंव तिलहरवासियों की जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए आलाहजरत एंव इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनो को शाहजहाँपुर से दिल्ली के लिए चलाकर जनसमस्या से निजात दिलानी चाहिए तथा प्रायवेट बसो पर अंकुश लगा कर सरकार प्रतिदिन होने बाले नुकसान से बचाना चाहिए!