Categories: Crime

नर्सिंग दिवस समारोह पर SMS में विशाल रक्तदान शिविर आयोजन सम्पन्न

अब्दुल रज़्ज़ाक थोई
जयपुर–12 मई 2017 को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में sms अस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सयोंजक सतपाल किरोड़ीवाल व सुरजीत गोठवाल ने बताया कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता एवंम जरूरतमंद लोगों को रक्त की आपूर्ति करना है। कैम्प सुबह 8 बजे से 2 बजे तक सवाई मानसिंह अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में आयोजित किया गया।रक्तदाताओं को प्रसंसा प्रमाण पत्र  देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, ।यह कैम्प जन सेवा में समर्पित है। जो कि आप सभी के सहयोग से सफल हुवा एवम मानव सेवा की नई मिसाल का बना।

कार्यक्रम मे जे.पी. बुनकर अध्यक्ष पब्लिक हेल्थ ग्रुप, आरती वर्मा, नरेंद्र सिंह नेगी, अब्दुल रज्जाक थोई, मनीष झा, कमलेश कुलदीप, राजेंद्र कुमार सैनी उपाध्यक्ष भाजपा राजापार्क मंडल आदि समाजसेवी व सतपाल किरोड़ीवाल ,सुरजीत गोठवाल ,गोवर्धन किरोड़ीवाल ,राजेश ,सुभाष ,राजेन्द्र सैनी ,सुनील शर्मा ,मनीष अग्रवाल ,प्रभु दयाल बैरवा ,कपिल नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। शिविर 31यूनिट रक्तदान एकत्रित हुवा जो की लाडली सेवा को समर्पित किया ।कार्यक्रम आयोजक सुरजीत गोठवाल ने 19 वाँ रक्तदान करके एक मिशाल कायम की आज के दिन सतपाल किरोड़ीवाल को माननीय चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ द्वारा राज्य स्तरीय नाईट एंगल से सम्मानित किया । जो की नर्सिंग क्षेत्र मे विशेष कार्य करने हेतु दिया जाता है।
pnn24.in

Recent Posts