रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : गत वर्षों मे बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों से जिस तरह हिन्दुस्तान लड़ रहा है उसका असली दर्द तो सिर्फ इस देश की सरहदों पर खड़े सैनिक ही बता सकते है । इस वर्ष के 4 महीनों के अंतराल मे हमारे देश के सैकड़ो सैनिक देश की सुरक्षा करते हुए अपनी जान गँवा चुके है लेकिन हमारे सियासत गर्द नेता सिर्फ इन हमलो की आलोचना करने के आलावा कौई ठोस क़दम नही उठा पा रहे है । देश की आन बान शान की खतिर भारतीय सेना के शहीद वीर जवानों को श्रधांजलि देने दौर चल रहा है व आतंकवाद के खात्मे की आवाज़ भी बुलंद होनी शुरू हो गयी है।
फर्रुखाबाद जिले मे भी आज लोक अधिकार मंच के द्वारा मे शहीदों को श्रधांजलि दी गयी वही शहर के तमाम लोगों ने एकत्र होकर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोद्ध दर्ज किया । लोक अधिकार मंच के संस्थापक डॉ. अरविंद गुप्ता के साथ साथ जिले के संभ्रान्त नागरिकों ने आज फ़तेहगढ़ चौराहे पर एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोद्ध प्रदर्शन किया और अपने अपने विचार रखकर पकिस्तान को जमकर ललकारा ।डॉ. अरविन्द ने अपने भाषण मे पाकिस्तान व आतंकवाद पर जमकर प्रहार करते हुए कहा भारत सरकार अब कश्मीर मुद्दे पर निर्णायक फैसला ले और पाकिस्तान व आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब दे । आतंकवाद का खात्मा करने के लिये भारत को अब पाकिस्तान पर शिकंजा कसना बहुत ज़रूरी होगा । इस मौके पर डॉ. कविता गुप्ता डॉ. सुबोध वर्मा, डॉ. माधुरी दुबे, डॉ. नदीम खाँ,वरिष्ट पत्रकार यदुनेंद्र गोस्वामी,डॉ.अविनाश पांडेय, राघवदत्त मिश्रा, अधिवक्ता प्रियंक सेन, देवेंद्र मिश्रा, दिलीप द्विवेदी, विनय श्रीवास्तव सहित सैकड़ो नौजवान व बुजुर्ग शामिल रहे।