Categories: Crime

मुलायम कहिन : ‘बड़ी जिम्मेदारी होने पर घमंड नहीं करना चाहिए’

(जावेद अंसारी)
“मुलायम बोले, झूठी तारीफ और चापलूसी का प्रभाव पड़ा। जिसके पास बड़ी जिम्मेदारी हो, उसे घमंड नहीं होना चाहिए। जनता, नेता व दल को कसौटी पर कसती है। देखती है कि गांव, गरीब, किसान, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारी वर्ग को क्या सुविधाएं दी ? महिलाओं को सरकार ने सुविधाएं दी लेकिन उनकी मदद का तरीका गलत था, उन्हें और सुविधाएं दी जानी चाहिए थी। जब हमारी सरकार थी तब सम्मेलन करके लाभार्थियों को आर्थिक मदद देते थे। अखिलेश सरकार में डाक से चेक भिजवा दिए गए, इसका प्रभाव नहीं पड़ा। केवल अच्छा काम करने से काम नहीं चलता, जनता को उनके बारे में पता लगना चाहिए।

सड़क बनाकर खुश हो गए पर प्रचार नहीं कर पाए अखिलेश.  मुलायम ने कहा, अखिलेश ने लखनऊ से आगरा तक बढ़िया एक्सप्रेस-वे बनवाया। अब 6 घंटे में दिल्ली जा सकते हैं। लेकिन, इसका ठीक से प्रचार नहीं किया गया। इस सड़क पर कार्यकर्ताओं के जत्थे साइकिल लेकर दिल्ली तक जाते, जगह-जगह कार्यक्रम करते तो मीडिया में प्रचार मिलता। 305 किमी की सड़क बनवाकर खुश हो गए लेकिन प्रचार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, 2012 में हमने 224 सीटें जीती, अब केवल 47 पर सिमट गए। इतनी सीट भी इसलिए मिल गईं कि हम दो-तीन जगह सभा करने चले गए। अच्छे काम करने के बावजूद इतनी बुरी हार हुई? अखिलेश के इर्द-गिर्द जो लड़के थे, उनमें कुछ ने ईमानदारी से काम किया लेकिन बाकी बेईमान हो गए, चापलूसी में लगे रहे। उनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां और मकान हो गए, उन्होंने फिजूलखर्ची और अय्याशी की। इन सभी को पद दे दिए, फिर मेहनत कौन करता? पहले परिपक्व होने के बाद ही पद दिए जाते थे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago