Categories: Crime

शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा कही अखिलेश से एलान-ए-जंग तो नहीं है

(जावेद अंसारी)
शिवपाल सिंह यादव ने लंबे समय बाद आज नई पार्टी का ऐलान कर दिया, उन्होंने कहा कि देश के सभी दल मिलकर सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे, जिसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे, इसी के साथ ही मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव तकनीकी रूप से समाजवादी पार्टी से अलग हो जाएंगे, शिवपाल सिंह यादव ने आज सेक्युलर मोर्चा का ऐलान कर दिया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे, चंद रोज पहले शिवपाल यादव ने साफ संकेत दे दिए थे कि समाजवादी पार्टी के जल्दी ही अलग होकर नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह बीती रात से ही इटावा में हैं और शिवपाल यादव संग चर्चा कर रहे हैं, यूपी चुनाव में करारी हार के बाद शिवपाल ने साफ कर दिया था कि अगर मुलायम सिंह को अखिलेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नहीं सौंपते हैं तो वे अलग पार्टी का गठन करेंगे। दो दिन पहले वैसे शिवपाल ने नए मोर्चे के ऐलान की घोषणा कर दी थी, गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले से ही सपा में घमासान जारी है, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच तनाव चल रहा था, पार्टी  के चुनाव चिन्ह को लेकर भी काफी बवाल हुआ थ।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सभी सेक्युलर लोगों से बातचीत करेंगे, हम नई पार्टी के माध्यम से पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को दिलाएंगे न्याय, इससे देश के सभी बड़े सेक्युलर नेताओं को जोड़ेंगे, हम अपने कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद मोर्चा बनाएंगे, सपा के कमजोर होने का हमें दु:ख है, शिवपाल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का वो बहुत सम्मान करते हैं, हर मौके पर मुलायम सिंह यादव ने उनका साथ दिया है, उन्होंने कहा कि नेताजी के सम्मान को ठेस पहुंची थी,  शिवपाल यादव ने कहा कि बाकी की बातचीत लखनऊ में होगी|
शिवपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को तीन महीने का समय दिया गया, लेकिन अखिलेश अपना वादा भूल गए, चुनाव में हार के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार थे, शिवपाल यादव के इस फैसले को मुलायम सिंह यादव का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी तक पार्टी के गठन पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है|
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

60 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago