करिश्मा अग्रवाल
अफ़ग़ान संसद में नंगरहार प्रांत से प्रतिनिधि ने इस प्रांत में दाइश को अमरीका की ओर से मिल रहे समर्थन का पर्दाफ़ाश किया। इरना के अनुसार, ज़ाहिर क़दीर ने अफ़ग़ान संसद के खुले सत्र में कहा कि मंगलवार को जिस समय चपरहार ज़िले के मस्जिद सफ़ीद इलाक़े में दाइश के बहुत से तत्व तालेबान के घेरे में फंस गए थे उसी समय अमरीकी सैनिकों ने युद्धक विमान से उनकी मदद की और इस तरह दाइश के तत्वों की जान बचायी।
उन्होंने कहा कि जैसे ही तालेबान और दाइश के बीच क्षेत्र में लड़ाई शुरु हुयी उस समय अमरीकी युद्धक विमानों ने क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरी और तालेबान को निशाना बनाया। इस तरह दाइशी तालेबान के घेरे से बच निकलने में सफल हो गए। ज़ाहिर क़दीर ने कहा कि तालेबान और तकफ़ीरी दोनों ही अफ़ग़ान राष्ट्र के दुश्मन हैं लेकिन अमरीका का दाइश की ओर अधिक रुझान है।
अफ़ग़ान सांसद ने इससे पहले नंगरहार प्रांत में अमरीका की ओर से बम गिराने की कार्यवाही के बारे में कहा था कि अमरीका ने जनमत को धोखा देने के लिए यह झूठ बोला था कि इस हमले में दाइश के तत्व मारे गए, बल्कि बम गिराने का लक्ष्य क्षेत्र में मौजूद मूल्यवान खदानों तक पहुंच बनाना था। उन्होंने कहा कि अमरीका ने इन खदानों से खनन का रास्ता समतल किया और अब वह चाहता है कि क्षेत्र में मौजूद दाइश इन खदानों से आसानी से खनन कर सकें।