Categories: Crime

पैसा न मिलाने से नाराज लोगों ने किया देवरिया सलेमपुर मार्ग जाम

अग्रसेन विश्वकर्मा 

देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक पुरैना में रुपए निकालने पर पहुंचे ग्राहकों ने बैंक में कैश नहीं होने पर देवरिया सलेमपुर मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा।

बैको में कैश की किल्लत से परेशानी फिर शुरू हो गई है। गुरुवार को सलेमपुर के पुरैना चौराहे पर स्थित एसबीआई में सैकड़ो लोग रुपए निकालने पहुंचे थे। प्रबंधक ने ग्राहकों को बताया कि बैंक में कैश नहीं है। इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और बैंक के सामने देवरिया सलेमपुर मार्ग जाम कर दिया। काफी देर तक बैंक कर्मियों ने ग्राहको को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उपभोक्ताओं का कहना था कि वे पिछले तीन दिन से पैसे के लिए आ रहे हैं और बैंक से निराश लौटना पड़ रहा है। जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सूचना पर कोतवाली पुभारी शशिकांत पांडेय हमराहियों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्राहको से बात किया और पैसा वितरित करवाने की बात कही। इसके बाद जाम समाप्त हुआ
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago