Categories: Crime

सांसद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी का औचक निरीक्षण

सुहैल अख्तर

घोसी(मऊ)। स्थानीय तहसील के मझवारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी पर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े  नौ बजे घोसी लोकसभा सांसद हरि नारायण राजभर ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सांसद ने सामुदायिक केन्द्र घोसी के कर्मचारी उपस्थिति रजिस्ट्रर को देखते ही भड़क उठे।कर्मचारी उपस्थिति रजिस्ट्रर में सामुदायिक केन्द्र के चार  कर्मचारी  राम विनय राय, पंचम कुमार,शशि राय, पुष्पा यादव ने एक दिन पहले ही उपस्थिति लगा कर अस्पताल से गायब मिले।

इस पर सांसद ने अधीक्षक एस एन आर्या को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। इसी क्रम में एक्सरे विभाग में गये तो वहां कमरे में गन्दगी देख कार्यरत मारकंडे राय पर भड़क गए। उन्होंने मारकंडे राय से पूछा की यहा साफ सफाई नही होती है क्या। मारकंडे राय ने बताया की यहां केवल एक ही सफाई कर्मी है। जिसके द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जाता है। साथ ही सामुदायिक केन्द्र परिसर में स्थित आवास का प्रकरण सामने आया की लगभग दो वर्ष पूर्व डा0 एच के पंकज का स्थानांतरण किसी दूसरे जनपद में हो गया लेकिन आज भी डा0 एच के पंकज के नाम पर एक आवास आंवटित है। जब कि सरकारी नियम के अनुसार यदि किसी भी कर्मचारी या डॉक्टर का स्थानांतरण की दूसरे जिले में हो जाने पर पहले आवंटित हुये आवास को छोड़ देना होगा ।  डा0 एच के पंकज का आवास कब्जा होने एवं आवास की कमी की वजह से कुछ डॉक्टर परिसर से बाहर आवास लेकर रहने को मजबूर है।  सांसद ने इस प्रकरण पर अधीक्षक को जल्द से जल्द आवास को खाली कराकर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
pnn24.in

Recent Posts

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

17 hours ago

राजनीति में नई आस के साथ अपनी ‘आसा’ पार्टी से आरसीपी सिंह शुरुआत करेंगे

अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…

18 hours ago

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

18 hours ago