Categories: Crime

योगी सरकार पर सबसे बड़ा धब्बा है सहारनपुर हिंसा: समाजवादी पार्टी

(जावेद अंसारी)
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सहारनपुर हिंसा को योगी सरकार पर सबसे बड़ा धब्बा करार देते हुए सपा ने कहा कि आत्मसम्मान के साथ जीने से वंचित दलित समाज को अब पलायन और धर्म परिवर्तन के लिये भी मजबूर होना पड़ रहा है, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सहारनपुर कांड बीजेपी सरकार पर सबसे बड़ा काला धब्बा है, आजादी के 70 सालों के दौरान दलित आत्म सम्मान के साथ जीने से वंचित हैं और अब उन्हें पलायन तथा धर्म परिवर्तन के लिए भी विवश होना पड़ रहा है,

उन्होनें ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में हिंसा पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, तलवार और दूसरे घातक शस्त्रों का इस्तेमाल हो रहा है,परिवार दहशत में है,कम से कम सहारनपुर में तो पूरी प्रशासनिक व्यवस्था विफल हो गयी है, यह स्थिति लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता के लिए भी खतरा है, यह खतरा तब और भी बढ़ जाता है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्व से कहते हैं कि प्रदेश में विपक्ष का वजूद नहीं बचा है|

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा अफसरों में काबीलयत नहीं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर की ताजा घटनाओं से सख्त नाराजगी जताते हुए उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को बुलाकर फटकार लगाई, वहीं वहां के डीएम एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को निलंबित कर दिया गया, यही नहीं, डीआईजी केएस इमैन्युअल और कमिश्नर एमपी अग्रवाल को भी हटा दिया गया है, पीके पांडेय सहारनपुर के नए डीएम और बब्लू कुमार नए एसएसपी बनाए गए हैं, नए तैनात किए गए अफसरों को विशेष विमान से सहारनपुर ज्वाइन कराने भेजा गया है,मुख्यमंत्री के इस ताजा फैसले के बारे में शासन ने अधिकृत पुष्टि कर दी है, मुख्यमंत्री इस बात से खासे नाराज थे कि इतने दिन होने के बावजूद सहारनपुर में हिंसा क्यों नहीं थम रही है,बड़े अफसरों को भी वहां पर भेजा, लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है,इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक पूरा प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की शाम को वहां जायजा लेने भेजा,उन्होंने इसके बाद आला अफसरों की बैठक बुलाई और कहा कि उनकी ओर से पुलिस-प्रशासन के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है, पूरी सख्ती, निष्पक्षता और पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश के बावजूद हिंसा क्यों नहीं थम रही है, इसका मतलब अफसरों में काबिलियत नहीं है|
सहारनपुर हमलों की स्वतंत्र जांच करायी जाए : कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर दलितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सहारनपुर हमलों की स्वतंत्र जांच कराने तथा जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग की, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सहारनपुर के हमले कुछ वर्गों की मानसिकता का परिणाम हैं जो यह सोचते हैं कि उन्हें उपद्रव करने, दलितों का उत्पीड़न और अत्याचार करने और मारने का अधिकार मिल गया है क्योंकि मुख्यमंत्री उनको संरक्षण देंगे और उनके खिलाफ कानून कार्रवाई नहीं करेगा, कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह PNN24 NEWS से टेलीफोन पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद स्थिति है, यह यूपी में कानून एवं व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है,यह उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अच्छा नहीं है,उन्होंने कहा जब समाज का कोई वर्ग यह समझता है कि वह हत्या कर बच सकता है तथा कमजोर वर्ग, दलित यह महसूस करने लगते हैं कि उन्हें सरकार की ओर से कोई संरक्षण नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा कि सहारनपुर में यही हो रहा है|
सहारनपुर में जातीय हिंसा और संघर्ष थम नहीं रहा : मायावती
इसके पहले मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दलित विरोधी मानसिकता की है, यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी, सहारनपुर जाते हुए यहां हाईवे स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मायावती ने कहा कि सहारनपुर के गांव शब्बीरपुर में अच्छा सद्भाव चल रहा था, लेकिन दलितों के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की भी उपेक्षा की गई है, आने वाले समय में दलित व पिछड़ा वर्ग सरकार को जवाब देंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भी यह समझ ले, मेरी चार बार हुकूमत रही लेकिन कभी कोई दंगा नहीं हुआ,मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा व संघ के जातिवादी, शरारती तथा आपराधिक तत्वों ने पहले सांप्रदायिकता का ज़हर घोलकर अपने राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ की पूर्ति की और अब सत्ता में आने के बाद जातिवादी हिंसा पर उतारू हो गए हैं,उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि सहारनपुर में जातीय हिंसा और संघर्ष थम नहीं रहा और शासन-प्रशासन की मिलीभगत से निर्दोष लोगों को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है, उनकी हत्या भी की जा रही है|
सहारनपुर हिंसा: लेफ्ट ने की दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
सीपीआई (एम) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दलितों पर जानलेवा’ हमलों की घटना की निंदा करते हुए आज राज्य सरकार से समुदाय के सदस्यों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की,वाम दल ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर हिंसा को अंजाम देने वाले’ सवर्णों की मदद करने का आरोप लगाया और सहारनपुर में कानून के शासन को सुनिश्चित करने के लिए ‘पक्षपातपूर्ण’ नीति छोड़ने की मांग की,जिले में पिछले महीने से वर्ग संघर्ष की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा,स्थिति पूरी तरह बिगड़ रही है और पुलिस के सामने दलितों पर अत्याचार हो रहा है,यह पूरी तरह शासन के अभाव का मामला है, माकपा पोलितब्यूरो ने बयान जारी कर कहा, माकपा दलितों के खिलाफ अत्याचार में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है, प्रशासन को कमजोर लोगों को पूरी सुरक्षा देनी चाहिए|
हारनपुर हिंसा में अब तक 25 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हुई हिंसक घटनाओं पर कड़ा रुख अख्तियार किया है, सहारनपुर में हुई हिंसा में अब तक 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है,स्थिति को समान्य करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने दी, पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) विजय सिंह मीणा ने कहा कि सहारनपुर हिंसा मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि बीते दिन की सहारनपुर हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है, उन्होंने बताया कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है, 10 कम्पनियां तैनात की गई हैं,स्थिति की समीक्षा के लिए चार वरिष्ठ अधिकारी भी भेजे गए हैं,स्थिति सामान्य होने तक अधिकारी वहीं रहकर उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखेंगे, सहारनपुर के एसएसपी को हटाये जाने के सवाल पर मीणा ने सिर्फ इतना कहा कि उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई,शासन से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि सहारनपुर हिंसा को लेकर जिलाधिकारी एन. पी. सिंह व एसएसपी सुभाष दुबे के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

59 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago