Categories: Crime

आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ

पंचायत उपचुनाव के लिए तैनात जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में संशोधन, 1 जुलाई को है वोटिंग
आज़मगढ़
:
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि सदस्य ग्राम
पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त
स्थानोंपदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया
है। जिसमें दिनांक 01 जुलाई 2017 को पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 5.00
बजे तक मतदान तथा दिनांक 03 जुलाई 2017 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से कार्य की
समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी। उन्होने बताया कि उप निर्वाचन को
सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/सेक्टर
मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसमें लालगंज विकास खण्ड में पूर्व में
नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट सत्य नारायण चौहान, नायब तहसीलदार लालगंज के
स्थान पर कृष्णा नन्द तिवारी, तहसीलदार लालगंज को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप
में नियुक्त किया गया है। उन्होने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को
निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग
से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
युवाओ को वोटर लिस्ट मे जोड़ा जाय
आज़मगढ़
:
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन के
सक्षभागार में मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न
राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा
कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 18 से 21 आयुवर्ग के युवाओं का
नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017
तक यह अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि 09 जुलाई तथा 23 जुलाई को विशेष
अभियान चलाकर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया
जायेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने बैठक में उपस्थित
विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान बूथ लेबल
एजेण्टों के माध्यम से सहयोग प्रदान करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होने
कहा कि प्रपत्र-6 में संशोधन कर दिया गया है। अतः समस्त मतदाता सूची में
लगाये गये कर्मचारी तथा बूथ लेबल एजेण्ट नवीनतम प्रपत्र-6 का उपयोग मतदाता
सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु करे।
जिला कारागार मे DM  sp और जज ने मारा छापा
आजमगढ़
के जिला कारागार में गुरुवार को रूटीन निरीक्षण किया गया। न्यायालय द्वारा
निर्देशित हकैदियों का कोर्ट में आने-जाने को लेकर तथा सुरक्षा व्यवस्था
को लेकर त्रैमासिक निरीक्षण में जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओ,
अन्य थानों की पुलिस बल के साथ जिला कारागार में छापेमारी की। इस दौरान
अधिकारियों ने बैरकों की गहन तलाशी ली। कैदियों में हड़कम्प मच गया। तलाशी
में बैरकों से 2 मोबाइल, सिगरेट, माचिस आदि आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।
आजमगढ़ ज़िला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर गाज़ीपुर मार्ग पर इटौरा में
अत्यंत आधुनिक और सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण से लैस इस जेल में आये दिन
रंगदारी के लिए जेल में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल से धमकी मिलती रहती
है। इस मामले में अधिकारिओं ने कहा कि जाँच के बाद दोषियों पर सख्त
कार्रवाई की जाएगी। तथा इस तरह के मामले में लगातार चेकिंग का आदेश देने की
बात कही।
नाबालिक बालक के साथ 3 लोगों ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म
आज़मगढ़
:
मोबाइल पर वीडियो देखने दिखाने के बहाने मुबारकपुर थाना क्षेत्र की
निवासिनी ने गुरुवार को अपने ही गांव के गौरव उर्फ़ पप्पू चौहान 13 व आकाश
उर्फ़ भोला 11 पुत्रगण सुरेंद्र ( बदला नाम ) व छोटू 12 पुत्र हरिकुमार (
बदला नाम ) पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया की बीते 26 जून को गांव
स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर उसके पुत्र निकिल 8 के साथ उक्त आरोपियों
ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। वहीं धमकी दिया कि पुलिस को सूचित किया तो
इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे लेकिन दुष्कर्म से पीड़ित ने सारी कहानी
अपनी माता को बताया तो माता के पांव तले जमीन खिसक गई। माता ने मुबारकपुर
थाना पर पहुंच कर उक्त तीन आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में
मुकदमा पंजीकृत कराया जिसमे आरोपियों में गौरव को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों
की तलाश कर रही है।
रास्ते के विवाद मे युवक को मारी गोली
आज़मगढ़
:
सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गाँव में बुधवार रात करीब दस
बजे 32 वर्षीय प्रमोद पुत्र फूलचंद शौच को गया था। फारिग हो कर वापस घर आने
लगा तो बस्ती के पास ही एक बाइक पर सवार तीन लोग अचानक सामने आये और
प्रमोद पर फायरिंग कर फरार हो गए। गोली प्रमोद को दाहिने हाथ के बांह पर
लगी। शोरगुल सुनकर लोग जुटे। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। पत्नी सुनीता
ने चार लोगों के नाम रास्ते का विवाद को लेकर गोली मारने का मुकदमा दर्ज
कराया। रात में ही दो भाई व एक भतीजे को पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार में सुजीत
व सुधीर पुत्रगण मुनिलाल व राहुल पुत्र सुजीत हैं जबकि भूपेंद्र पुत्र
रामअवध फरार है। बताया गाया कि दोनों पक्षों में जमीन का मुकदमा कोर्ट में
चल रहा है। बुधवार को दिन में लड़ाई हुई थी जिसपर प्रधान ने समझौता कराया
था।
लूट के नीयत से कटटे के बट से किया घायल
आज़मगढ़
:
बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव मे स्थिति नन्दकिशोर राजभर का
पेट्रोल पंप है। बुधवार की रात दो बाइक पर सवार 5 बदमाश धमक पड़े। इस दौरान
पम्प पर केवल दो कर्मचारी जिसमे धर्मेन्द्र राजभर पुत्र नन्दकिशोर तथा शिशु
पुत्र शोभा राजभर तेल देने व पैसा लेने का काम कर रहे थे। बदमाशो ने पहले
तेल बाइक में भराया। इसके बाद पैसा भी दिया। उसी समय दो बदमाश बाइक से नीचे
उतर कर दोनो पम्प कर्मियो की कनपटी पर कट्टा लगा दिये। दोनो कर्मचारी किसी
तरह से भागे। भागने में धर्मेन्द्र के सिर पर एक बदमाश ने कट्टे की मुठिया
से प्रहार कर दिया। पंप पर ट्रक भी खड़ी थी। घटना को लेकर शोर मचने पर सभी
बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली तथा थाने पर बुलाया।
पम्प मालिक नन्दकिशोर ने अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
pnn24.in

Recent Posts

संभल में जारी है बावड़ी की खुदाई सर्वे के लिए एएसआई की टीम पहुची खुदाई स्थल

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…

25 mins ago

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

18 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

19 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

21 hours ago