बिना मेहनत के हासिल की गई चीज़ ज्यादा दिन नहीं चलती है ।आज ऋण वितरण पाने वाले समूह को नियम से चलाएं काम को क्वालिटी दे, समय से किश्त चुकाये। बैंक में सरकारी कर्मचारी तंग करे तो बताएं। किसी भी योजना में दलालों से सावधान रहें। बेईमान अधिकारियों की सिस्टम में कोई जगह नहीं होगी ,भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दलाली प्रथा बंद हो,दलालों को समाज से हटाए। सरकार की सुविधाएं जनता के लिए हैं गरीबों की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लाभार्थी बहकावे में आकर गलती ना करें ,अपने आप को ईमानदार बनाए, हम सिस्टम को ईमानदार बनाएंगे। सभी मेहनत करें खासतौर पर बच्चों की पढ़ाई पर ,तरक्की का रास्ता शिक्षा से जाता है। इस विषय में संकल्प की जरूरत है। स्वच्छता, सफाई ध्यान में रखें घर की सफाई के साथ-साथ वातावरण की सफाई का ध्यान भी रखें। अच्छा सोचे अच्छा करें।गन्दगी ना फैलाएं ना ही फैलाने दें ।इस अवसर पर स्वयं समूह सहायता प्राप्त योजना में सीसीएल ऋण के अंतर्गत समूह के 130 लाभार्थी, 28 समूह रिलीविंग फंड के अंतर्गत 280 लाभार्थी, 10 समूह मेंबरों को ऋण व 5 लाभार्थियो को व्यक्तिगत लोन में २ -२ लाख रुपये का लाभ, चेक द्वारा जिलाधिकारी सिंह ने प्रदान किया।इस अवसर पर डूडा परियोजना अधिकारी सुश्री निधि वाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे