Categories: Crime

दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन, हुवे 171 के पंजीकरण

हरि ओम बुधौलिया / जालौन 

कोंच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वावलंबन योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण शिविर का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक परिसर कोंच में संपन्न हुआ। शिविर में 171 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया, दिव्यांगजनों को अवगत करा दिया गया है कि पात्रता के हिसाब से ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, ब्लाइंड स्टिक, कृत्रिम अंग इत्यादि का वितरण बहुत जल्द करा दिया जाएगा। शिविर का आयोजन दिव्यांगजनों को लाभ दिलाने एवं जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण दिलाने के मकसद से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।

जिसमें कोंच तहसील क्षेत्र के दूर दराज से आए दिव्यांगजनों ने अपने-अपने रजिस्ट्रेशन कराए। रजिस्ट्रेशन कर रही टीम में उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल, जिला प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, स्वास्थ्य विभाग जनपद जालौन से डॉ. मुकुल मिश्रा झांसी, डॉ. बीपी सिंह एएनआई, डॉ. आरपी राजपूत नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. रामनरेश शर्मा वरिष्ठ लिपिक विकलांग विभाग तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से फूलचंद राजपूत, धीरज कुमार, शेखर पिछड़ा वर्ग, सुशील कुमार पाल, समाज कल्याण विभाग से वीरेंद्र सिंह निरंजन एडीओ इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं पंजीकरण किया। रजिस्ट्रेशन करा कर आये दिव्यांगजन फजल अहमद, रसूल अहमद व अरविंद कुशवाहा ने कहा कि हमे बहुत खुशी है कि उपकरण जल्द मिल जाएंगे और जिसके सहारे में हम चल फिर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने आए दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की एक अलग ही लहर दिख रही थी। इस अवसर पर गया प्रसाद अग्रवाल, परमाल सिंह सुनाया, जितेंद्र बरार लल्लूराम, पवन कुमार, आरती देवी, नदीम मकरानी इत्यादि दिव्यांगजन मौजूद रहे

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago