Categories: Crime

लखनऊ – वजीरगंज पुलिस ने पकडे 3 असलहा तस्कर

ए एस ख़ाँन

लखनऊ – राजधानी में अवैध धंधो के काले कारोबार जैसे अवैध असलहें, अवैध शराब, स्मैक के अवैध कारोबार, आदि पर लगाम कसने हेतु लखनऊ  एस,एस,पी दिपक कुमार के प्रयास रंग लाने लगे है तथा प्रशासन में कुछ चुसती दिखाई देनें लगी. जिसका परिणाम भी दिखने लगे है.

इसी क्रम में आज राजधानी में वर्षों से फल फूल रहे असलहों के कारोबार की कुछ कडीयां वज़ीरगंज पुलिस के हत्थे लगी जिनसे अच्छी बरामदगी भी हुई. प्रभारी निरिक्षक पंकज सिंह के नेतृत्तव मे वजीरगंज पुलिस ने तीन युवको अजय शंकर, बृज कुमार तथा कम्लेश को गिरफतार किया जिनमे से अजय शंकर के पास से एक अदद देसी बन्दूक तथा एक पिस्टल मेड इन यू एस ऐ बृज कुमार के पास से एक देसी बन्दूक तथा एक देसी तमन्चा तथा कमलेश के पास से एक १२/- बोर की देसी अद्धी तथा एक देसी तमंच बरामद किया सभी असलहे अवैध है. ञात रहे की राजधानी में काफ़ी मज़बूती से जडे जमाये बैठे अवैध असलहे, स्मैक, अवैध शराब, सट्टा, क़बज़ा जैसे अनेकों अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों का साम्राज्य स्थापित है जिनको राजनैतिक सरक्षण प्राप्त रहा है. इन पर नकेल कसने के तेवर तो वर्तमान एस,एस,पी दीपक कुमार ने आते ही दिखा दिये थे तथा कुछ परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. सभी अभीयुक्तों को मुकदमा. अपराध संखया 298/17 धारा 3/25/ शस्त्र अधीनीयम के तहत जेल भेज दिया गया
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago