करिश्मा अग्रवाल
टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के बीच छिड़े हुए कंपटीशन का फायदा ग्राहकों को लगातार कम कीमत के वाउचर सरप्राईज के रूप में मिल रहा है।वोडाफोन द्वारा 5 रुपये के प्लान से लेकर 786 रुपये में 25 जीबी डेटा का ऑफर दिए जाने के साथ अब आइडिया ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 396 रुपये कीमत का पैक देने जा रही है जिसमे कस्टमर्स को 70 जीबी डेटा मिलेगा।
क्या है ऑफर :
आईडिया के इस प्लान में फ्री लोकल एसटीडी कॉल आइडिया-टू-आईडिया कॉलिंग के साथ 70 दिन के लिए 70 जीबी 3G डेटा दे रहा है।इसके अलावा कंपनी 3000 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग और हर दिन डेटा के लिए 1 जीबी की FUP लिमिट दी गई है।इन ऑफर्स को जियो का इफ़ेक्ट माना जा रहा है क्योंकि वोडाफोन ने भी 786 रुपये का नया प्लान जारी करते हुए कंपनी ने 25 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देने का ऐलान किया था।ये प्लान कंपनी ने असम और नार्थ-इस्ट क्षेत्र के लिए निकाला है।वोडाफोन 2जी यूजर्स 5 रुपये की कीमत में अनलिमिटेड डेटा का फायदा पा सकते हैं. इसके लिए यूजर को *444*5# डायल करना होगा. वहीं 3जी स्पीड वाले डेटा के लिए *444*19# डायल करना होगा. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। देखना दिलचस्प होगा की टेलीकॉम कंपनीज की ये होड़ ग्राहकों को आगे कौन से बड़े फायदे करवाने वाली हैं।