Categories: Crime

मूर्तियों से कफन तक जीएसटी के दायरे में : अजय राय

(जावेद अंसारी)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने कहा है कि जीएसटी के दायरे एवं दरों के विस्तार से भाजपा सरकार की करबोझ विस्तार की नीति ने जजिया कर की याद दिला दी है।देवी-देवता की मूर्तियों से कफन तक  जीएसटी के दायरे में ले आना इसका साक्षात प्रमाण है। मूर्तियों पर कभी टैक्स नहीं था और बिना सिले कपड़े पर जीएसटी लगने से कफन तक भी उसके दायरे में आ गया।जीएसटी दरों का कृषि और बनारस के वस्त्रद्योग सहित परंपरागत उद्यमों पर विपरीत असर होगा।

अजय राय ने एक वक्तव्य में कहा है कि किसान देशभर में उद्वेलित हैं और जीएसटी के स्वरूप से व्यापारियों को भी सरकार सरकार उसी ओर ढकेल रही है।कांग्रेस का जीएसटी से इसके सिवा और विरोध नहीं था कि इसके इस टैक्स हेतु संविधान संशोधन में अधिकतम सीमा तय कर दी जाए, जो अधिकतम 14 से 18% हो। दुर्भाग्य है कि उसकी बात नहीं मानकर 28% तक टैक्स ठोंका गया और दरों के आगे और नहीं बढ़ने की कोई गारंटी नहीं है।
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि जीएसटी की बेतुकी दरों के विरुद्ध व्यापारियों एवं किसानों के प्रति कांग्रेस का समर्थन व्यक्त करते कहा है कि जीएसटी दरों के निर्धारण में तर्किकता नहीं है। लाभ कारी मूल्य के अभाव में घाटे की खेती एवं कर्जबोझ तथा कर्जमाफी से सत्ता के इनकार के बीच मर रहे किसान की खेती की लागत बढ़ाते हुए रूटावेटर हल सहित उन तमाम कृषि उपकरणों पर 12% तक जीएसटी लगा दिया है जो कर दायरे में नहीं थे,जबकि सोने कर पर घटा दिया गया।कैसी सोच है कि खाने के बिस्कुट पर तो टैक्स बढ़ा दिया और सोने के बिस्कुट टैक्स घट गया।गरीब के बच्चे खेलकूद से नौकरियां पाते थे और अब खेलकूद उपकरणों पर अधिकतम सीमा वाली टैक्स दरें उसके लिए बाधा दौड़ बन जायेंगी। कांग्रेस ऐसे असंगत टैक्स ढांचे के विरुद्ध हर संघर्ष में आम व्यापारी, किसान और गरीब के साथ खड़ी रहेगी।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

4 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

4 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

4 hours ago