नीरज परिहार
आगरा-बाह। थाना बसौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरहा के उपग्राम पुरेतनपुरा के पास खेतों में करीब 200 मीटर जमीन तेज धमाके के साथ फट गई जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश हुई इससे ग्रामीण अपने घरों में बैठे थे तभी गांव पुरेतनपुरा के पास किसान रामदास शर्मा और थानसिंह के खेतों मैं जोरदार धमाका हुआ और चर चर की आवाज के साथ 200 मीटर तक जमीन फटती हुई चली गई जिससे घरों से ग्रामीण बाहर निकल आए
अपनी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीण एकत्रित होकर मैदान में एकत्रित हो गए और मौके पर देखा तो गहराई तक जमीन फट चुकी थी जिसमें से भावना गरम धुआं निकल रहा था जिसे देख कर ग्रामीण हैरान रह गए उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी मगर सूचना पर मंगलवार को प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा बुधवार को सुबह जांच करने के लिए तहसीलदार बाह देवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली वही ग्रामीणों ने उनसे अनहोनी की असंका के चलते जमीन फटने की जांच कराने की मांग की ।ग्रामीण जमीन फटने के कारण डरे और सहमें हुए हैं उनका कहना है कि जमीन अचानक हमारे घरों की तरफ भी फट कर आ सकती है इसकी जल्द जांच कराई जाए कि आखिर माजरा क्या है ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है इसी संदर्भ में तहसीलदार बाह का कहना है कि हमने जमीन फटने की रिपोर्ट जिलाधिकारी जी को भेज दी है। जल्द ही जमीन की जांच की जाएगी।