Categories: Crime

योगी सरकार के मंत्री के गनर की गूंडा गर्दी से सैकडों मरीजों की जांच सांसत में।

ए. एस. खान
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खादी एवं ग्रामोधोग मंत्री सत्य देव पचौरी के गनर कि गूंडा गर्दी ने सैकडों मरीजों की जान सासंत मे डाल दी। शुक्रवार को एक सभा के दौरान मंत्री जी को चक्कर आ गया था जिसकी जांच कराने वे लोहिया संस्थान पहुंचे थे जहां डाक्टरों ने सिर की एम आर आई लिखी। जांच के लिए मंत्री जी मशीन पर लेटने जा ही रहे थे की तभी उनका गनर मुकेश कुमार धडधडाता हुआ कछ में लगे निर्देशों को नजरअंदाज करता हुआ कमर में लोडेड पिस्टल लगाये कछ मे घुसने लगा।

बाहर खडे अस्पताल के कर्मचरियों ने मुकेश को रोकने की कोशिश की किन्तु मुकेश कर्मचारीयो को धमकाता हुआ बोला “जानते नही हो योगी के मंत्री का गनर हूं। एक मिनट में ठीक कर दूंगा। मुकेश कछ मे जबरदस्ती घुस गया तथा जैसे ही मशीन के पास पहुंचा मशीन के हाई पावर मैग्नेट ने पिस्टल अपनी ओर खींच ली।पिस्टल के मशीन में चिपकते ही मशीन ठप हो गई। कर्मचरियों ने पिस्टल को मशीन से छुडाने की बहुत कोशिश की किन्तु सफल नही हुए। अन्त मे मंत्री जी को बगैर जांच कराये वापस जाना पडा ।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन को ठीक होने में करीब दो हफते लग जायेंगे तथा मशीन को ठीक कराने में चालिस लाख रुपये का खर्च आएगा। मंत्री जी के सरकारी गुंडे की गुंडागर्दी के चलते सौ से अधिक मरीजों की जांच सांसत मे फस गयी वही अस्पताल प्रशासन पर बैठै बिठाये सरकारी गुंडे की गुंडई के कारन चालीस लाख रुपये का झटका लग गया। सनद रहे की उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही चारो ओर सत्ता के करीबियों ने आतंक मचा रखा है जिनके आगे प्रशासन नतमस्तक है। लोहिया संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग की घटना तो मात्र एक बानगी है एक खास वर्ग के उग्र आचरण से पूरा प्रदेश त्राहि त्राहि कर रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago