Categories: Crime

सोनम कपूर पर भड़के अमिताभ बच्चन कहा बधाई का उत्तर तो दे दो

(जावेद अंसारी)

बाॅलीवुड गलियारों कि मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर को बॉलीवुड की फै़शन आइकॉन के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि सोनम कपूर जो भी कपड़े पहन लें वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाते हैं।9 जुन को सोनम कपूर का जन्मदिन था, आलिया भट्ट, श्रध्दा कपूर, राजकुमार राव, शबाना आज़मी, फराह खान, और उनके प्रशंसकों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी। अब जब इस ख़ास दिन की खुमारी सोनम कपूर के सिर पर से उतरने लगी है तो वह भी एक-एक करके सबको धन्यवाद देती रही।अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी सोनम को बधाई दी थी जिस पर जवाब देते हुए ‘नीरजा’ की इस अभिनेत्री ने जवाब देते हुए धन्यवाद लिखा।

सोनम कपूर ने हर किसी का धन्यवाद अदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सोनम एक बहुत ख़ास वयक्ति को उत्तर देना भुल गई, वो वयक्ति थे बाॅलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अमिताभ ने सोनम कपूर को खुद के अलावा बाकी सभी के बधाई संदेशों का रिप्लाई करते देख नाराज़ हो गये, उन्होनें अपनी नाराज़गी कुछ इस तरह की, अमिताभ ने लिखा (और मेरे बारे में क्या) अमिताभ बच्चन हूँ माई डियर, मैने तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई का एसएमएस डाला था और तुमने उसका उत्तर नही दिया, इतना लिखने के साथ ही गुस्से वाला एक साइन भी चिपका दिया।बस इतना ही देखकर सोनम होश उड़ गये कि काश हमने पहले ही ध्यान दिया होता, कि बड़े साहब ने बधाई के संदेश भेजे हैं, बहरहाल सोनम ने इतना पढ़ने के बाद तुरंत उत्तर दिया, (ओह माई गाॅड सर) मुझे मिला नहीं, मैं तो हमेशा जवाब देती हूँ।
अमिताभ बच्चन कि मसालेदार बानगी भी देखने को मिली वो भी कहाँ (जी हाँ) ट्वीटर पर बच्चन सोनम की रिप्लाई न मिलने से कही बहुत दुखी तो नहीं थे, बच्चन बाॅलीवुड में अपने करिबयों के साथ वो अक्सर ऐसी चुटकियाॅ लेते रहते हैं, बच्चन के संदेश कि बात भले ही खत्म हो गई हो  लेकिन शोशल मिडिया पर मौजूद लोग भला ये मौका कहा छोड़ते, क्योंकि ऐसा मसालेदार मौका जल्दी कहाँ मिले, बस शुरू हो गये, बल्लेबाज़ों का तरह बैटिंग शुरू कर दी, अब बाॅलर बाॅलिंग करने के लिए तैयार है तो बल्लेबाज़ के मन में तो केवल यही ख्याल रहता है कि कितना चौका छक्का मार दे कि मैन आॅफ मैच हमी को मिल जाए, कुल मिलाकर 2018 के जन्मदिन पर हमारी सोच के मुताबिक यानी अगली बार सोनम अपने जन्मदिन पर सबसे पहले बच्चन के मैसेज का ही जवाब देंगी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago