Categories: Crime

कुंभी चीनी मिल ने कराया तालाबों का पुनरूद्धार

फारुख हुसैन//
लखीमपुर खीरी×अमीरनगर//बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई कुंभी चीनी मिल कुंभी केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कुंभी चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम कुंभी एवं ग्राम मथना में कुल 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल के तालाबों के पुनरुद्धार का कार्य संपन्न कराया गया! चीनी मिल द्वारा तालाबों की साफ सफाई करवा कर उनकी चारों दिशाओं पर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराया गया! कुंभी चीनी मिल द्वारा कराए गए इस कार्य से जल संचयन एवं पर्यावरण को शुद्ध करने में काफी सहायता मिलेगी चीनी मिल द्वारा कराए गए इस कार्य से ग्रामवासियों में काफी प्रसन्नता है!

इस अवसर पर कुंभी चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष  एन. के अग्रवालद्वारा बताया गया कि सामाजिक कार्यों के कुशल क्रियान्वयन में हमारी चीनी मिल सदैव अग्रणी रही है तथा हम आगे भी अपने कॉरपोरेट सोशल दायित्व के अंतर्गत समाज के प्रति अच्छे व सामाजिक कार्यों को संपादित करने के लिए तत्पर रहेंगे साथ ही इस मौके पर अग्रवाल जी द्वारा यह भी अवगत कराया गया इस समाज के प्रति हमें अपने दायित्वों का निर्वहन सदैव करते रहेंगे और यह भी आवाहन किया गया कि हम सभी लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए स्वयं भी जागरुक रह कर तथा एक दूसरे को जागरूक करते रहें यही हम सभी का सामाजिक कर्तव्य इस मौके पर चीनी मिल कुंभी के गन्ना महाप्रबंधक आर के तिवारीद्वारा क्षेत्र के कृषको को उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा यह भी आश्वस्त किया गया कि हम उपरोक्तानुसार ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन सदैव करते रहेंगे

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago