फारुख हुसैन
अमीरनगर खीरी! केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण के तत्वाधान में कुंभी चीनी मिल कुंभी द्वारा कॉरपोरेट सोशल दायित्वों का निर्वहन करते हुए चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम बस्तौली में पांच हैंडपंप तथा दो सोलर लाइट तथा इसी प्रकार ग्राम कुंभी में भी पांच हैंडपंप दो सोलर लाइट स्थापित करके बहुत ही नेक व सरहनीय सामाजिक कार्य किया गया !कुंभी चीनी मिल द्वारा किए गए इस कार्य से ग्राम वासियों को पेयजल व प्रकाश में काफी सुविधा मिल रही है तथा इससे ग्राम काफी प्रसन्न भी है!
इस अवसर पर कुंभी चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष एन के अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सामाजिक कार्यों के कुशल क्रियान्वयन में हमारी चीनी मिल सदैव अग्रणी रही है तथा हम आगे भी अपने कारपोरेट सोशल दायित्व का अंतर्गत समाज के प्रति अच्छे व सामाजिक कार्य को संपादित करने के लिए तत्पर रहेंगे ,साथ ही इस मौके पर श्री अग्रवाल द्वारा यहां भी अवगत कराया गया कि हम समाज के प्रति अपने दायित्वों का कुशल निर्वाहन सदैव करते रहेंगे और यह भी आवाहन किया गया कि हम सभी लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए स्वयं भी जागरुक रहेंगे तथा एक दूसरे को भी जागरुक करते रहें!यही हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है! इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना आर के तिवारी द्वारा क्षेत्र के किसान को उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा यह आश्वस्त किया गया कि हम उपरोक्तानुसार ही अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन सदैव करते रहेंगे!